Development is second name of Mr. Rakesh Pathania whose proud of Nurpur constituency
@bhatarighed3 жыл бұрын
माननीय मंत्री महोदय जी से गुजारिश है कि हिमाचल प्रदेश के स्थानीय मीडिया प्रोडक्शन हाउस को हिमाचल के वनों के सौंदर्य व नयनाभिराम दृश्यों को दुनिया के सामने लाने के लिए काम दीजिए।पर्यटन विभाग के नियम तो बहुत ही कड़े हैं ऐसा पता चला है कि जिन प्रोडक्शन हाउस का वार्षिक टर्नओवर 25 करोड़ से ज्यादा है केवल उन्हें ही काम दिया जाता है। जबकि हिमाचल में स्थानीय स्तर पर किसी भी प्रोडक्शन हाउस की इतनी टर्नओवर नहीं है। छोटा सा राज्य होने के कारण यहां के प्रोडक्शन हाउस कभी भी इस पैरामीटर को पूरा नहीं कर पाएंगे जो कि उनके साथ अन्याय है।महादेव स्टूडियोज जिस तत्परता व लगन के साथ अपने सीमित साधनों से हिमाचल के विविध सांस्कृतिक आयाम लोगों के सामने ला रहा है वह काबिले तारीफ है। लेकिन बिना सरकारी प्रोत्साहन के लंबे समय तक इनको इस कम्पीटीशन में रहना संभव नहीं लगता। कम से कम वन विभाग तो महादेव स्टूडियो जैसे प्रोडक्शन हाउस को प्रोत्साहित कर सकता है। जो प्रोफेशनल तरीके से कार्य करने में सबसे आगे हैं।जैसा कि wow Himachal और महादेव स्टूडियो के अन्य वीडियोज यूट्यूब व सोशल मीडिया पर देखने से स्पष्ट हो जाता हैं ।
@ionx59343 жыл бұрын
Video is good well informative thanks for that but idk why expression of both the girls are so fake, shaking their head constantly for no reason, and the girl with straight hairs she is speaking HINDI like a foreign accent.... Plz work on this things...... 🙏🏼