Рет қаралды 479
#shanidevmahamantra #mantrabhakti #ytviral #trending #bhakti #saturdayspecial #devotionalmantra
नीलांजना समभासम रविपुत्रम यमाग्रजम छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम' यह शनि देव का महामंत्र है. शनि देव की कृपा पाने के लिए इस मंत्र का जाप किया जाता है.
शनि देव के कुछ और मंत्र: ॐ शं शनैश्चराय नमः, ॐ शनैश्चराय विदमहे छायापुत्राय धीमहि, ॐ प्रां प्रीं प्रों स: शनैश्चराय नमः, ऊँ शन्नोदेवीर-भिष्टयऽआपो भवन्तु पीतये शंय्योरभिस्त्रवन्तुनः.
शनि देव की पूजा के लिए शनिवार के दिन सुबह उठकर स्नान करना चाहिए और काले कपड़े पहनने चाहिए. शनि मंदिर जाकर उन्हें तिल या सरसों के तेल का दान करना चाहिए.