सर जी भाषा को भाषा उच्चारित कीजिये, न कि भासा। हमेशा को भी आप हमेसा कह रहे हैं। एक एक शब्दों नहीं, एक एक शब्द कहिये। यदि आप हिन्दी भाषा को समझाने का प्रयास कर रहे हैं तो अच्छी बात है परन्तु यदि उच्चारण और व्याकरण ही अनुचित होगा तो आपकी ये वीडियो सुनने का मन ही नहीं करेगा।