भाई कोई प्राइज पूछे तो सेल नंबर देने से काम नहीं चलता, कम से कम आस्किंग प्राइज तो बताया करो जिससे अंदाज़ लगे और बात आगे बड़े, ख़ास कर बिना प्राइज वाला वीडियो कोई सेयर नहीं करता तो सेयर के लिए वोला ही मत करो क्योंकि बात ऐसे होती है कि जब कोई मित्र पूछता है कि यार कोई मकान बताओ तो पहले कह देता है इतने रुपए के आसपास वाला कोई मकान बताओ, तो यदि आपके वीडियो में रेट रहेंगे और वो मित्र की रिक्वायरमेंट से मैच करेगा तो ही वीडियो सेयर होगा ।
@devendrasinghvlog9727 Жыл бұрын
सर प्राइस वाले वीडियो में पहले काफी शेयर कर चुका हूं साथ में कुछ मकान ऐसे हमारे पास है जिनके रेट अलग है और वह लोकेशन वाइज रेट हैं हर बार हम प्राइस नहीं बता सकते आप जो मकान पसंद करें पहले उसे फिजिकल देखे उसके बाद उसका प्राइस डिसाइड होता है कि इसका प्राइस कितना है आप मेरे चैनल पर जाकर सारे वीडियो देख सकते हैं आपको हर एक मकान का प्राइस मिल जाएगा