Рет қаралды 1,556
श्री श्रीपाद बाबा गौशाला जयपुर मंदिर वृंदावन मथुरा में मौज़ूदा वक़्त मैं 7000 गौवंश हैं |
गौशाला संचालक परम गौसेवक बाबा दामोदर दास जी गौवंश को अपने बच्चों की तरह प्यार करते हैं |
भारतीय संस्कृति में गौ माता को पवित्र माना जाता है और इसका संरक्षण हमारी दायित्व है।
महाराज जी द्वारा 30 वर्षों से गौशाला में गौ संरक्षण एवं सबर्द्धन के लिए काम किया जा रहा हैं, उसका नतीजा हैं की श्री श्रीपाद बाबा गौशाला वृन्दावन और मथुरा की सबसे बड़ी गौशाला हैं |
यहाँ गौशाला में गौवंश को उचित आहार, चिकित्सा सुविधाएं और स्वच्छता की सुरक्षा प्रदान की जाती है।
गौशाला में गौवंश के साथ समय बिताने से लोगों में गौ माता के प्रति समर्पण और सम्मान की भावना बढ़ती है।
आप भी इस महान कार्य में भाग लेकर गौ संरक्षण को बढ़ावा दे सकते हैं।
इस संदेश को फैलाने में हम सभी का सहयोग आवश्यक है।