आप आचार्य जी का वीडियो क्यों अपलोड करते हैं????? और खासकर ये वाला
@तत्वबोधКүн бұрын
"सत्य के प्रचार के लिये अपने स्तर से जो करना पड़े वो करिये।" इसी भाव को मन में रखकर मैने आचार्य जी की कही बातों को लोगो तक पहुंचाने के लिये वीडियो पोस्ट करता हूँ। आप भी अपने चैनल का उपयोग करिये जिससे जो लोग आपसे जुड़े हैं वो भी देखें, सुने और समझे। आपसे आग्रह हैं अगर गीता सत्र से नहीं जुड़ें हो तो गीता सत्र से भी जुड़ें।
@AvyayWorldКүн бұрын
@तत्वबोध मैं जुड़ा हूं सत्रों से, और वीडियो संस्था public करती है न आप करेंगे तो कॉपीराइट का इशू आ सकता है? और कुछ एडिट भी नहीं कर रहे हैं वीडियो को? यदि book stall पर जाते हैं तो वहां के भी वीडियो शेयर करिए।। और इस चैनल पर अब मैं एक्टिव करूंगा अपना वीडियो बनाकर, प्रसार के लिए मैं एक इंस्टा 🆔 पर आचार्य जी का वीडियो डालता हूं कभी, और hipi Short प्लेटफार्म पर भी डेली दासियों वीडियो क्योंकि hipi पर आचार्य जी का ऑफिशियल अकाउंट नहीं है संस्था से पूछा था, और मै इस विषय में भी बात करुंगा की अपलोड करूं या नहीं क्योंकि ये samagrr की संस्था सुव्यवस्थित तरीके से ज्यादा लोगों तक पहुंचती है पूरी it team।। और अच्छा लगा कि आपने हमे समझाया badhiya se इससे यह पता चलता है कि आप नए लोगों से कैसे आचार्य जी के बारे में बात करतेहैं।