Рет қаралды 427
Hello Viewers Welcome to SILVASIAN MAHEN KZbin Channel.
|| अलौकिक दर्शन - अनुपम घटना ||
:: माँ विश्वंभरीने पृथ्वी पर साक्षात पधारकर धाम के प्रणेता श्री महापात्र को दिये दिव्य दर्शन...
» संतो और महात्माओ की पूण्य-पवित्र गुजरात की धरती पर एक छोटे से गॉव में सागर जैसे समर्पित-समर्थ दिव्यात्मा श्री महापात्र (श्री विठ्ठलभाई) का अवतरण हुआ l उनके कर्म और पुरुषार्थ से भक्ति का ऐसा तेजोमय वातावरण निर्मित हुआ जिससे परमशक्ति माँ विश्वंभरी को उनको दिव्य दर्शन देने के लिए स्वर्ग से अपने रथमें पृथ्वी पर साक्षात अवतरित होना पड़ा |
» १७ वैदिक सद्गुणों से सुशोभित एवं कर्मयोगी जीवन से युक्त किशानपूत्र श्री विठ्ठलभाई का एक ही परम लक्ष्य था की समस्त देवी-देवताओ में परमशक्ति कौन है यह जानना और उनका दर्शन पाना | जैसे शेरनी का दूध रखने के लिए सुवर्णपात्र ही चाहिए, वैसे ही समग्र सृष्टि का सर्जन किया हो वो परमशक्ति के दर्शन के लिए पूण्यशाली-दिव्यात्मा ही बनना चाहिए और जब कसौटी की क्षण आये तब उसे प्रमाणित भी करना चाहिए |
» परमशक्ति के दर्शन की मनोकामना श्री विठ्ठलभाई में इतनी प्रबल और सच्चे दिल कि थी कि माँ ने उनकी कठिनतम १६ प्रकार की कसौटी ली, जिसको वे पार कर गये I इतना ही नहीं , दिनांक ०६-०९-१९९९ के दिन माँ ने १८ वर्षीय मोहिनी का रूप ले कर, बड़े बड़े मुनिवर भी डग जाए ऐसी उनके चरित्र की आखरि सत्रहवी अग्निपरीक्षा की, जिसमें से वे पवित्र रहकर उत्तीर्ण हुए |
» यह दिन भारत के आधुनिक आध्यात्मिक इतिहास का स्वर्णिम दिन था | ईसी दिन श्री विठ्ठलभाई के अनन्य पूण्यबल से प्रसन्न होकर परमशक्ति माँ विश्वंभरीने स्वर्गलोक से पृथ्वीलोक पर पंचकर्मी रथमें सदेह पधारकर न केवल उनको दिव्य दर्शन दिए, बल्कि उनके साथ ४५ मिनिट तक ज्ञान-भक्तिसभर दिव्य संवाद भी किया एवं विश्व कल्याण के परम कर्तव्य की जिम्मेदारी सौप कर उन्हें मानवश्रेष्ठ घोषित कर 'महापात्र' के अद्वितीय नाम से नवाजा |
» इसी दिव्य संवाद के दौरान श्री महापात्र ने माँ को उनकी पहेचान के बारे में पूछा तब माँ विश्वंभरी ने स्वमुख से कहा: "मैं अनंत ब्रह्माण्ड की रचयिता, ब्रह्मा-विष्णु-महेश को उत्पन्न करनेवाली शक्ति हूँ, मैं इस समग्र सृष्टि की सर्जनहार, कर्म की देवी, भाग्य विधाता माँ विश्वंभरी हूँ |"
» समग्र संसार के कल्याण की कामना के उपाय बताने के लिए श्री महापात्र ने माँ के पास इच्छा जताइ तब माँ ने समग्र मनुष्य जाती के लिए एक दिव्य संदेश दिया "अंधश्रध्दा छोड़कर घर की ओर वापस लौटो और घर को ही मंदिर बनाओ एवम् सत्यधर्म और कर्म की सर्वोच्च शिखर पर स्थापना करो |"
» अनेक जन्मों के तप और परमशक्ति की अविरत खोज के पुनीत परिणाम स्वरुप माँ विश्वंभरी के प्रत्यक्ष दर्शन और उनके साथ दिव्य संवाद का अनुपम कृपा-प्रसाद प्राप्त करनेवाले श्री महापात्र के प्रेरक मार्गदर्शन में प्राकृतिक सौन्दर्य से हरेभरे क्षेत्र राबडा गॉव में पार नदी के तट पर एक अद्भूत और अलौकिक माँ विश्वंभरी तिर्थयात्रा धाम का निर्माण केवल ९० दिनो में ही हुआ है |
» यह धाम जात-पात, पंथ-संप्रदाय के किसी भी भेदभाव से परे, ज्ञान-भक्ति-कर्म का स्वर्णिम प्रकाश फैलाकर वैचारिक-आध्यात्मिक क्रांति का केन्द्र बन गया है, साथ में भवसागर पार करने को इच्छुक लोगों के लिए एक प्रकाश स्तम्भ बना हुआ है |
» वैदिक विचारधारा, सच्ची भक्ति, कर्मयोग से भरा हुआ जीवन, महाशक्ति के पास पहुँचने का अत्यंत सरल एवम् सीधा सा मार्ग, माँ विश्वंभरी के दिव्य संदेश से सिर्फ स्वहित देखने के बजाय उनका प्रचार, दिशासूचन के लिए श्री महापात्र ने मनुष्य जाति का कल्याण करने की नि:स्वार्थ भावना के बल पर यह धाम का निर्माण कर के वैश्विक-वैचारिक क्रांतिकारी मशाल की ज्योत प्रज्जवलित की है | जिस का प्रकाश विश्व के असंख्य लोगों तक पहुँचा है और उनके घर पवित्र मंदिर बनकर प्रकाशित हो रहें है |
» (१) माता-पिता, (२) कुलदेवी, (३) गाय माता, (४) वैदिक संस्कृति, और (५) प्रकृति - इन पांच की सेवा का उद्देश्य चरितार्थ कर मनुष्य इनके ऋण से मुक्त होकर मोक्ष पा सकता है, ऐसा दृढ शुभाशय यह धाम के निर्माण के प्रति श्री महापात्र का है |
» यदि कोई अपने घर में माँ विश्वंभरी, कुलदेवी माँ और गणेशजी की स्थापना कर के जीवन में वैदिक सद्गुणों का आचरण करेगा, तो वह आपत्ती-विपत्ती-तनाव से मुक्त हो सकता है | ऐसे श्रद्धालु-कर्मशील माता-पिता के घरमें सात्विक आत्माओ का जन्म होता है | उनके सत्कर्म की पूँजी बढ़ने से नया जन्म भी उच्च कोटि में होता है| इसी तरह क्रमश: दरिद्रता का नाश हो जाता है |
» हम सब माँ विश्वंभरी के दिव्य संदेश को अपनाकर खुद को माँ की सेवा के पात्र बनाकर अपने घर को मंदिर बनाए और श्री महापात्र के विश्व कल्याण के महान कार्य में सहभागी बनें | ऐसा होने से सत्यधर्म और कर्म की स्थापना के द्वारा विश्वशांति का उत्तम लक्ष्य हम सिद्ध कर पाएंगे |
Contact us on Social Link.
Facebook :- / silvasianmahen
Instagram:- / silvasianmahen
Email ID :- silvasianmahenytb@gmail.com
@MVTYDham #maa