'सियासी दख़ल ख़त्म कर दो RPSC साफ-सुथरी हो जाएगी'- Kirodi Lal Meena

  Рет қаралды 24,236

Rajasthan Tak

Rajasthan Tak

Күн бұрын

किरोड़ी लाल मीणा ने अब आरएएस परीक्षा 2018 और 2021 को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बाबा आज तमाम सबूत और टॉपर परीक्षार्थियों की कॉपियां लेकर सीएमओ पहुंचे थे, बाबा ने तमाम सबूत सीएमओ को दिये हैं और मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। किरोड़ीलाल मीणा का आरोप है कि आर.ए.एस. 2018 की मुख्य परीक्षा 28, 29 जनवरी 2019 को सम्पन्न हुई और उस समय आरपीएससी के चेयरमैन दीपक उत्प्रेती थे और चेयरमैन दीपक उत्प्रेती ने ही आरएएस 2018 की मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिका जांचने का समन्वयक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी शिवसिंह राठौड़ को दी, जिसके बाद मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं एमडीएस विश्वविद्यालय अजमेर के बहृस्पति भवन के सभागार और विक्रमादित्य भवन में ऑनलाइन जांचने का काम शुरू किया, जहां पर उत्तर पुस्तिकाएं जांचते समय सीसीटीवी कैमरे बन्द कर दिये गये, फिर शिवसिंह राठौड़ की देखरेख में मुख्य परीक्षा की कॉपियां जांचने की जिम्मेदारी आने के बाद मुख्य परीक्षा की कॉपियों ऑननलाइन जांचने के लिए पूर्व में जिस फर्म का चयन किया गया उसको शिवसिंह राठौड द्वारा रद्द कर अपनी चहेती फर्म को इस काम में लगाया गया। शिवसिंह राठौड और शिवदयाल सिंह शेखावत दोनों ने मिलकर 2018 की मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं को मात्र 18 दिन यानी 14 फरवरी से 06 मार्च 2020 के बीच जांचा गया, इस प्रकार साल भर निष्क्रिय रहना और अंत में 18 दिन में परिणाम तैयार करना परीक्षण की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगाता है. आरएएस 2018 का अंतिम परिणाम 13 जुलाई 2021 को घोषित किया इसके बाद आरटीआई के तहत काॅपी वेबसाईट पर अपलोड किया जाना था, परन्तु यह कार्य 6 माह पश्चात यानी 2 दिसम्बर 2021 को शिवसिंह राठौड कार्यवाहक अध्यक्ष बनने के बाद आरटीआई के तहत उत्तर पुस्तिका वेबसाईट का अपलोड करने का नोटिफीकेशन 17 दिसम्बर 2021 को निकाला और उत्तर पुस्तिकाएं 10 जनवरी 2022 से 30 अप्रेल 2022 तक अपलोड की गई, क्योंकि शिवसिंह राठौड अपने चहेते अभ्यर्थियों का मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं के दौरान अंक नहीं दे पाये तो उन्होंने छोडे गये प्रश्नों को अभ्यर्थियों द्वारा भरवाया गया और अधिक अंक देकर कई आरएएस बनाया. यही नहीं परिणाम के बाद भी उत्तर पुस्तिकाओं में कई अभ्यर्थियों द्वारा छोडे गये प्रश्नों के उत्तर बाद में लिखवाये गये. ऐसे में पूरे घपले-घोटाले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की.
राजस्थान की हर खबर देखें: www.rajasthant...
--------
About the Channel:
Rajasthan Tak is a platform for the people to raise voice on issues they feel strongly about and it is a medium which will not just provide news and analysis but will also showcase the cultural heritage of the Royal Rajasthan
Follow us on:
Website: www.mobiletak....
Facebook: / rajasthantakofficial
Twitter: / rajasthan_tak

Пікірлер: 156
My Daughter's Dumplings Are Filled With Coins #funny #cute #comedy
00:18
Funny daughter's daily life
Рет қаралды 23 МЛН
Как подписать? 😂 #shorts
00:10
Денис Кукояка
Рет қаралды 8 МЛН
规则,在门里生存,出来~死亡
00:33
落魄的王子
Рет қаралды 29 МЛН
Collector, Don't Scare a HC Judge, IAS Suspended #lawchakra #law
12:48