Рет қаралды 9,785,359
निजी बटलर, शानदार ड्रेसेस , अमीर राजकुमारी के पास सबकुछ है ! पर गरीब राजकुमारी को तो सबकुछ सोचना पड़ता है , स्कूल में भी! क्या आप देखने के लिए तैयार हैं कि स्कूल डांस में किसे ताज पहनाया जाएगा? या कौन सी राजकुमारी हमारे राजकुमार का दिल जीत पाएगी? चलिए देखते हैं हमारे स्कूल में अमीर vs गरीब राजकुमारी के नए वीडियो में ! हम गारंटी देते हैं कि आपको बहुत सारी मज़ेदार सिचुएशन्स और अजीबोगरीब पल देखने को मिलेंगे!
अगर आपको ये वीडियो पसंद आया तो आपको ”क्लास में पेट्स ले जाना||खाने की तरह कहीं भी पेट्स ले जाना!कबूम के पेट्स चुपचाप ले जाने के आईडियाज़!” • क्लास में पेट्स ले जान... भी पसंद आएगा
आपको इस वीडियो का म्यूज़िक पसंद आया ? आप इस म्यूज़िक को सुन सकते हैँ Epidemic Sound: bit.ly/2JcUlBa पर ।
इस वीडियो के निर्माता और रचनाकार इसके कंटेन्ट की सत्यता, उपयुक्तता और योग्यता का कोई प्रतिनिधत्व या वारंटी नहीं लेते हैं । ये वीडियो पूरी तरफ से मनोरंजन और जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है । अगर आपको इस वीडियो में दिखाए आईडियाज़ को प्रयोग में लाना है तो उसकी पूरी ज़िम्मेदारी आप पर है ।
इस वीडियो के निर्माता और रचनाकार इसके कंटेन्ट के उपयोग से हुए नुकसान या हानि के लिए जवाबदेह नहीं हैं ।
इस वीडियो में दिखाए गए प्रॉडक्ट्स और कंपनियों के नाम उनके अपने अपने धारकों के ट्रेड मार्क या रजिस्टर्ड ट्रेड मार्क हैं । उनके इस्तेमाल का मतलब किसी तरह का एन्डॉर्स्मन्ट नहीं समझा जाना चाहिए।
स्कूल में अमीर VS गरीब राजकुमारी || कबूम की पॉप्यलर VS गरीब स्टूडेंट्स की किस्में!
#RichvsPoor #Funny #kaboom