अस्सलामो अलैकुम व रहमत उल्लाह व बरकात हु। मैं सूद के मसले पर बहुत सारा videos देख चुका हूँ।किसी को भी Comment या सवाल नहीं करता हूँ लेकिन आज आप दोनों जनाब के लिए एक सवाल दे रहा हूँ। वो सवाल है कि अपने भारत यानी हिंदुस्तान में कोई सरकारी नौकरी करता है और NPS= National Pension system के तहत सेवानिवृत्त यानी Retire करता है। उस हालत में उसको जो Pension मिलेगा वो pension कैसे मिलेगा? अगर सवाल मुश्किल लगे या कोई परेशानी हो तो आप मुझे Reply जवाब दे दीजिएगा ,मैं आपकी मदद कर दूँगा। नोट:-मैं बहुत ही इज़्ज़त और एहतराम के साथ बात करूँगा।
@abubakardhalayat78122 күн бұрын
साहब ये सवाल आप उससे करे जो पेंशन दे रहा है याने आप इस सवाल जवाब सरकारी वेबसाइट या सरकार से पूछे के पेंशन कैसे देंगे
@mdkhurshidalam39832 күн бұрын
जनाब मैं ये बताना चाह रहा था कि जो भी सरकारी कर्मचारी 01/01/2004 के बाद नौकरी में आया है NPS यानी NATIONAL PENSION SYSTEM के तहत काम करता है और जब वो Retire कर रहा तब उसका Retirement Corpus का 40% सरकार रोककर किसी Bank या Insurance कम्पनी को दे देती है। अब वो कम्पनी उस रुपये के बदले उस Retire हुए कर्मचारी को Intrest/ब्याज /सूद देती है। तो क्या मुसलमान आदमी वो अपने रुपये पर ब्याज न ले ,और अगर वो ऐसा नहीं करती है तो सरकार उसे कुछ भी नहीं देगी ।
@mdkhurshidalam39832 күн бұрын
मैं आपको जानकारी के लिए बता दूँ कि Defence के तीनों Sector को छोड़कर सभी कर्मचारियों को ब्याज लेना ही पड़ेगा और अगर वो ब्याज नहीं लेगा तो सरकार उसे कुछ भी नहीं देगी। अब इस तरह तो हालत ये हो जाएगा कि नौकरी करना ही मुश्किल हो जाएगा। ये हिंदुस्तान है।