Unki Maine Kai movie dekhi wo khoobsurat ke sath badiya actors the ❤❤❤❤❤❤
@KrishnaPrachi3 ай бұрын
Thanks❤🌹
@shamashinde497110 ай бұрын
Maine bachpanme inki film kailashpati dekhi thi. Sumitrad3viji Parvati thi or Mahesh Kumar Shankr the. Kya aap jante hai Maheshkumar ke bareme. Unka kya huva.
@KrishnaPrachi10 ай бұрын
अभिनेता-लेखक और निर्देशक महेश कुमार ने 13 अप्रैल 2022 को मुंबई में अंतिम सांस ली। वह 95 वर्ष के थे। महेश कुमार उर्फ़ महेश देसाई ने कई गुजराती फिल्मों और कई हिंदी फिल्मों में अभिनय किया था। वह गुजराती मंच पर भी एक लोकप्रिय कलाकार थे। उनका असली नाम ओलिवर देसाई था। उन्होंने अपने स्क्रीन नाम के रूप में महेश नाम को अपनाया था। उन्होंने कई गुजराती और हिंदी फ़िल्में की कुछ हिंदी फिल्मों के नाम 'पक्षीराज', 'बहारों की मंजिल', 'आक्रांत', 'संत तुलसीदास', 'शिव भक्त बाबा बालक नाथ', क्षितिज', 'बालक और जानवर', 'नागिन और सुहागिन ' 'जय बाबा अमरनाथ' और 'इंसाफ की जंग' हैं। महेश जी ने कुछ फिल्में लिखी और निर्देशित भी की थीं। ये प्रसिध्द अभिनेता मनहर देसाईजी के भाई थे |