महाजन गुरुजींच्या आवाजात हे पूर्ण गीत आपल्या चॅनल मुळे ऐकायला मिळालं. खूप खूप धन्यवाद
@mandarpuranik604 жыл бұрын
🙏🙏🙏
@HinduSanskruti5 жыл бұрын
महाजन गुरुजींचा जबरदस्त आवाज...
@santoshvinayaklokhande23135 жыл бұрын
आसल्यास ईथे द्या
@dbtatya5 жыл бұрын
🙏
@sanketatkale10235 жыл бұрын
महाजन गुरुजी नतमस्तक
@santoshvinayaklokhande23135 жыл бұрын
छान बोल आहेत गुरूजी लिखीत स्वरुपात उपलब्ध आहे का
@akshayparakh56065 жыл бұрын
स्वर्णमयी लंका न मिले माँ, अवधपुरी की धूल मिले | सोने में कांटे चुभते हैं, मिट्टी में हैं फूल खिले || इन्द्रासन वैभव नहीं प्यारा, माता की गोदी प्यारी, नमो-नमो जग जननी माता, कण-कण पर सुत बलिहारी, पुष्पों की शय्या न मिले माँ, कदम-कदम पर शूल में ||१|| सोने में कांटे चुभते हैं............................. तेरा सुख सर्वस्व हमारा, तेरा दुःख आह्वान बने, तेरी शान बढाते जाएं, मृत्यु विजय की शान बने | आजीवन पतवार चलाएं, धार मिले या कूल मिले ||२|| सोने में कांटे चुभते हैं............................. नयनों में ज्योतित रहना माँ, सिर पर वर का कर धरना माँ, रग-रग में जीवन भरना माँ, तुम्ही प्रेरणा का झरना माँ, जीवन भक्ति समर्पित हो नित, अमृत रस में मूल मिले ||३|| सोने में कांटे चुभते हैं............................. स्वर्णमयी लंका न मिले माँ, अवधपुरी की धूल मिले | सोने में कांटे चुभते हैं, मिट्टी में हैं फूल खिले ||