Рет қаралды 12
कल जागेश्वर विधानसभा स्थित मेरे पैतृक गाँव भांगादेवली ( मोतियापाथर ज़िला अलमोड़ा) में पूजनीय दादा जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समता समानता बंधुत्व के वाहक, कुमाऊँ केशरी स्व: ख़ुशी राम जी के अनन्य भक्त, कांग्रेस पार्टी के ध्वज वाहन, पूर्व ब्लॉक प्रमुख लमगड़ा स्व॰ श्री जोगाराम आर्य जी की 103वीं जयंती मनाई गई ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जागेश्वर श्री Govind Singh Kunjwal जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में , पूर्व राज्य सभा सांसद श्री Pradeep Tamta जी, उत्तराखण्ड कांग्रेस स्व संग्राम सेनानी प्रकोष्ठ के महामंत्री श्री Avdhesh Pant जी, व कई कांग्रेसी नेता व समाजसेवी उपस्थित रहे ।@highlight
सभी उपस्थित जनों का मेरी व मेरे परिवार की तरफ़ से हार्दिक आभार
धन्यवाद
सादर