Рет қаралды 22,654
@geetgangarss #Bane_Karyakarta_Jage_Dharm_Apana
स्वयंसेवकों का यही एक सपना
बनें कार्यकर्ता, जगे धर्म अपना
कोई मुक्तमौजी, कोई हो मनस्वी
कोई क्रोध-कर्मी, कोई शांतभावी
सभी मित्र बनकर करें काम मिलकर
कोई हो नवागत, तो कोई पुराना
बनें कार्यकर्ता, जगे धर्म अपना
न पूर्वाग्रही हो, न हो आत्मभावी
ह्रदय मन खुला हो, विवेकी स्वभावी
विचारो में स्थिरता वचन में मधुरता
परायों व अपनों की निंदा से बचना
बनें कार्यकर्ता, जगे धर्म अपना
उमंगी रहे हम, उमंगी हो साथी
गति भी रहे, आपसी मेल खाती
अकेले न हो हम यही ध्यान हरदम
कदम से कदम को, मिलाकर ही चलना
बनें कार्यकर्ता, जगे धर्म अपना
हो चिंतन हमारा, सदा दूरगामी
मगर कार्यशैली, हो एक-एक कदमी
सभी काम भारी हो परिणामकारी
सफलता मिलेगी, यही भाव भरना
बनें कार्यकर्ता, जगे धर्म अपना
वाचन, मनन और अनुभव कथन से
रखे अद्यतन ज्ञान, बौद्धिक जतन से
सदा स्वस्थ हो हम रहे व्यस्त भी हम
समय-दान-क्षमता, बढ़ाते ही रहना
बनें कार्यकर्ता, जगे धर्म अपना