जैसे नर्मदा बचाओ आंदोलन विदेशी फंडिंग से चलाया गया वैसे ही कुछ समय पहले किसान विरोधी आंदोलन चलाया गया था। हर देशविरोधी कार्य में वामपंथियों की शिरक़त आपको पूरी सक्रियता से दिखाई देगी।
@CVPUSDEKAR2 жыл бұрын
आप एकदम सही फरमा रहें हैं । 👌👌👌
@umamaheshwarsrivastava21262 жыл бұрын
Correct 100%
@ashokkanojiya92 жыл бұрын
किसान आंदोलन को पोषित करने वाले विपक्षी दलों के नेता ही थे।
@pavanpatilsultane34722 жыл бұрын
नुकसान गरीब इमानदार किसान को भुगत रहे है
@hiteshsonaghela89782 жыл бұрын
हम तो सिर्फ वोट के बल पर उनके साथ निपट सकते हैं. लेकिन यह मुफ्त पानी बिजली के मुद्दों पर हम बट जाते हैं.
@aaloktiwari4292 Жыл бұрын
आप जो कर रहे हैं प्रदीप जी वो एक अलग ही स्तर की देश सेवा है भोलेनाथ आपको स्वस्थ और शतायु रखे 🙏🏻🙏🏻
@PankajGupta-yo8yn2 жыл бұрын
बेरोजगार ,आंदोलनजीवी, विभाजनकारी सोच, इनके आभूषण है।देश को नुकसान पहुंचा कर इनकी कमाई होती है।इनका जल्दी इलाज होना जरूरी है।
@rameshjain43692 жыл бұрын
👍👍
@nkkalra64432 жыл бұрын
मेरी समझ में यह नही आया कि पहले तो सुप्रीम कोर्ट यह कहती है कि मोदी के विरुद्ध जिन्होंने ने अभियान चलाया उनके विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए और जब तीसा शीतलवाद को अरेस्ट किया गया तब भी सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस के विरुद्ध तो इतना संगीन मामला नहीं बनता कि इसे जमानत न दी जाए, कमाल हे सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही
@chandrakantjha29032 жыл бұрын
The work is in progress
@Archana_Samel2 жыл бұрын
प्रदीपजी आप ऐसेही देशवासियोंको जागरूक करते रहे,और देशद्रोही गतीविधीको उजागर करते रहे।वंदेमातरम
@ArvindSharma-ts9lf2 жыл бұрын
लोगों का ज्ञान जागृत करने के लिए आपको एक बार फिर धन्यवाद। ये तीनों नागिन है जिनका और इनके सगे संबंधियों का हमेशा के लिए मर्दन जरूरी है ताकि देश के विकास में किसी तरह का अवरोध न पैदा हो। धन्यवाद
@vikramchahal96762 жыл бұрын
Bilkul sahi kaha apne 🙏🇺🇸
@ashokrastogi41582 жыл бұрын
Kejri, rahul and mamta are national disasters in the country.
@SanjivChaudhary0012 жыл бұрын
100% True, agreed
@SanjivChaudhary0012 жыл бұрын
100% True, agreed
@YashpalSingh-om6nz2 жыл бұрын
परदीप जी आपकी राष्ट्र भक्ति और आपको कोटिश साधु वाद जय हिन्द वंदेमातरम
@ajaymodi262 жыл бұрын
आप जैसे पत्रकार प्रशंसा के पात्र है।आप और पुष्पेन्द्र जी जैसे राष्ट्रवादी से हमें सच्चा इतिहास पता चलता है।धन्यवाद!
@ANILSINGH-pm4th2 жыл бұрын
वामपंथी भारत विरोधी कार्य करने के लिए ही प्रसिद्ध है आपने सच्चाई बता कर बहुत बड़ा उपकार किया है🙏
@sukhramjoshi82672 жыл бұрын
देश का विरोध करने वाली तीनों दुष्ट एवं नीच प्रवृति की सोच रखने वाली महिलाओं के कारनामों का साहसिक एवं सटीक विश्लेषण करके जो पर्दाफाश किया उसके लिए आपका बहुत बहुत आभार।
@bharatभारत81302 жыл бұрын
प्रदीप सिंह जी आप जैसे मूर्धन्य पत्रकार जो जनता को जागृत कर रहे हैं वास्तव में आदर और प्रशंसा के पात्र हैं ! वरना ऐसी राक्षस वृत्ति की महिलाओं का हमारे समक्ष कभी भी पर्दाफाश ना हो पाता ! राष्ट्र आपका आभारी रहेगा !! 🙏🇮🇳🙏
@naveenchandrapathak92742 жыл бұрын
What's this word "Murdhanya " about ?
@hmpatel60342 жыл бұрын
@@naveenchandrapathak9274 e 👍
@jitendramorchhale78612 жыл бұрын
@@naveenchandrapathak9274 Moordhnya meaning "unbiased analyst"
@bharatभारत81302 жыл бұрын
@@naveenchandrapathak9274 मुझे बहुत प्रसन्नता हुई कि आपने अपनी जिज्ञासा को व्यक्त किया और मूर्धन्य शब्द का अर्थ पूछा, वरना लोग अपने ज्ञान का आडंबर दिखाने के लिए कभी प्रश्न नहीं करते हैं और जीवन भर अज्ञानी रह जाते हैं !! इसका अर्थ होता है- उच्च कोटि का आदरणीय व्यक्ति !! 🙏🙏
@parving.16542 жыл бұрын
Aise log hi main stream media ka part hone chahiye
@madhuvendrakumar92152 жыл бұрын
आपका आकलन एकदम सटीक है, पिछले 12 - 14 साल की राजनीति के मध्य इनका जो उत्थान हुआ उन सब के पीछे कांग्रेस की सरकार थी,जिसका एकमात्र उद्देश्य मोदी विरोध था।
@dineshkumarsrivastava57692 жыл бұрын
बहुत ही सटीक विश्लेषण सर, इन तीन महिलाओं की हरकत से नरेंद्र मोदी जी को विदेशी एवं राष्ट्र विरोधी ताकतों को समझने का अनुभव मिला जो आज प्रधानमंत्री बनने के बाद आराम से धीरे धीरे धीरे धीरे ••••••
@vnsingh85712 жыл бұрын
Thikane laga rahe hai.
@amarendranarayanmishra51412 жыл бұрын
बेहतरीन विश्लेषण। तीनों महिलाओं ने हमेशा देश के विरुद्ध काम करती रही हैं। बधाई आपको।
@prashantkumar-lv2db2 жыл бұрын
महिलाएँ संवेदनशील होती है। प्रायः धारणा यही है। लेकिन यह देखने - सुनने के बाद विश्वास उठ गया...
@qwerty98892 жыл бұрын
Suparnkha tharki bhool gaye kya??
@bhaveshnasit40142 жыл бұрын
@@qwerty9889 😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂✔✔✔✔✔✔
@rkj26212 жыл бұрын
महिलाएं सिर्फ अपने माता, पिता, भाई और संतानों के प्रति संवेदनशील होती है। शेष पुरूषों/महिलाओं के प्रति उनकी सोच/व्यवहार अति कटु/कठोर होता है।
@umeshkumarchopra18822 жыл бұрын
श्री प्रदीप सिंह जी बहुत ही अच्छा विश्लेषण किया आपने सारे ऐसे लोगों का जो देश की तरक्की नहीं देखना चाहते, आपका विश्लेषण बहुत अच्छा लगा ।
@kishorisinghkashyap2 жыл бұрын
प्रदीप सिंह जी को सुबह का नमस्कार। बिलकुल सत्य। ऐसे ही लोगों को कांग्रेस पार्टी, लेफ्ट लिबरल गैंग, वामपंथी मिडिया, विदेशी ताकतें देश विरोधी अभियान में शामिल हो जाते हैंलेकिन झूठ का किला स्थायी नहीं होता।इन लोगों की पोल खुल गई है।आपकी बातों से मैं 100% सहमत हूँ।बहुत बहुत धन्यवाद।शुभप्रभात।जय जय श्री राम।
@umamaheshwarsrivastava21262 жыл бұрын
Bilkul sahi
@ramkumardash9305 Жыл бұрын
प्रदीप सिंह जी का विश्लेषण बहुत ही सहज और सटीक होता है । शानदार प्रस्तुति ।
@ramnarainagrawal2252 жыл бұрын
आप जैसे पत्रकार को नमन है । देश विरोधी शक्तियाँ बहुत ताकतवर हैं। फिरभी आप हिम्मत के साथ देश हित मे देश विरोधियों को बेनकाब करते रहते हैं। मेरा समर्थन आप के साथ है ।
@rakesharora8232 жыл бұрын
आपका यह अनगिनत भारतीयों को "देश विरोधियों की सच्चाई" बताने का प्रयास सराहनीय है। मेरा नमन स्वीकार करें ।
@superridergaming Жыл бұрын
देश- विरोधियों का एक मात्र धर्म है, अवैध रूप से मिलने वाला पैसा, ऐसे लोगों की सार्वजनिक रूप से पहचान होनी चाहिए व विरोध होना चाहिए.
@arunsingh34392 жыл бұрын
ये देश विरोधियों का साथ देने वाली भारत के अस्तित्व और उसकी मजबूती का विरोध करने वाली इन तीनो देशद्रोही महिलाओं कु पोल अपने अच्छे से खोली है।आपका विश्लेषण एकदम सटीक है आपको धन्यवाद आदरणीय।
@kumarbaba4045 Жыл бұрын
आप का विश्लेषण अत्यंत पारदर्शी तरीके से प्रस्तुत होता है। दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं 🎉🎉
@NarendraKumar-wx5cn2 жыл бұрын
अद्भुत अद्वितीय विश्लेषण 🙏🙏 सिंह साहब खुद ही अद्भुत व्यक्तित्व के स्वामी हैं । इनके जैसा आज के दिन भारत में कोई दूसरा पत्रकार नहीं है। मज़ा आ जाता है जब इनकी बातों को सुनता हूं। 🙏🙏🙏
@shyambiharimishra37412 жыл бұрын
प्रदीप जी आप की जितनी सराहना की जय उतनी कम है । आप ने तीनो महिलाओं का आकलन जिस प्रकार किया है वो अति सराहनीय है । आप भी भारत माता के सच्चे सपूत हैं । ईश्वर आप की सुरक्षा करें इसी शुभकामना के साथ । भारत माता की जय ।
@rbashok532 жыл бұрын
हार्दिक सन्तुष्टि मिली इस खरी-खरी को सुनकर ......... धन्यवाद। 👍👍👏👏👏👏👏👏🙏🙏
@pramodjain24882 жыл бұрын
सटीक विश्लेषण के लिए धन्यवाद
@sidhnathsingh23912 жыл бұрын
सत्य और सटीक विश्लेषण, संयत गुरु गंभीर वाणी और सबको समझ में आनेवाली भाषा।
@shondni36412 жыл бұрын
महोदय, ऐसे गद्दारों को ख़त्म करने के लिए लोकतंत्र,न्यायपालिका को भी कुछ समय के लिए ताक में रख देना चाहिए।
@hemantldesai71662 жыл бұрын
Sahi kaha
@brajeshchandrashukla6520 Жыл бұрын
सही कथन, ऐसे लोग देश द्रोही से कम नहीं क्योंकि विदेशी फंड से पल रहे नाजायज संगठन है
@mahendrasanjay5612 жыл бұрын
इतने विस्तृत विश्लेषण के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद। मुझे लगता है कि अगर मोदी जी प्रधानमंत्री न बनते तो क्या होता सोंचकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
@vinodmishra66412 жыл бұрын
प्रदीप जी इस अरूंधती राय की God Of Small Things के इनाम के कारण मै भी इन्हें बहुत अच्छी समझने लगा सच आपने विदेशी पुरस्कारो का रहस्य बतलाया चाहे रवीश कुमार हों या खुजलीवाल हों ये सब विदेशी पुरस्कार प्राप्त कर चुके है
@krishnanathpawal29412 жыл бұрын
I 100% agree with you.
@RakeshVerma-kg6xc2 жыл бұрын
EXCELLENT analysis of these 3 ladies mind set. I wonder how their conscious allowed to work against India.
@shekharjoshi72922 жыл бұрын
बालीवुड और एन जी ओ चलाने वाले व्यक्तियों की अधोगति होना, सोशल मीडिया के आ जाने से हुई है, उत्तराखंड के भर्ती घोटालों में भी एनजीओ से जुड़े लोगों का हाथ है. बीजेपी का योगदान कोई माने नहीं रखता,, बीजेपी और कांग्रेस ही नहीं सारे पक्ष विपक्ष के राजनेता, कभी भी भ्रष्टाचार और कानून की नपुंसकता का विरोध करते नहीं दृष्टिगोचर होते हैं. विचारशील यू ट्यूब चैनल वाले राष्ट्र वादी लोगों का प्रयास ही उल्लेखनीय है.
@VijayGupta-bi3tq2 жыл бұрын
These prizes are given to only antinational elements
@yatharthrashtriya71142 жыл бұрын
कृपया खुजलीवाल का असली नाम से पुकारा करो! जिन्नाकैजुरूद्दीनिया है असली नाम। भारत में जिन्ना के बाद यह दूसरा इतना बडा गद्दार देश द्रोही हरामखोर पैदा हुआ है।अतः जिन्नाकै●●●●●
@thenationfirst892 жыл бұрын
जानकारी उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद जय श्री राम
@mukteshkumar34102 жыл бұрын
प्रदीप सर आपका विश्लेषण आंख खोलने वाला है। बहुत लोगों को तो आज भी देश के बारे में जानकारी न के बराबर है।
@rechaudhary83202 жыл бұрын
आयुष्मान भव प्रदीप जी ।आप पर गर्व है । आप सत्यनिष्ठ है और सत्य कह रहे हैं । देश द्रोही ताकतों का पर्दाफाश कर आप राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं ।
@bnrai60142 жыл бұрын
दुख है कि ऐसे देश द्रोहियो के खिलाफ कानून मे कोई सजा का प्रावधान नही है ।
@vijayk84712 жыл бұрын
ऐसे राष्ट्र विरोधी कार्यरत ताकतोसे अवगत करानेके लिये और हम जैसोंकी गलतफहमी दूर करने के लिये कोटी धन्यवाद प्रणाम.
@darkdavilkingamer2 жыл бұрын
इन तीनों महिलाओं को अपने कर्म के लिए माफी मांगनी चाहिए इन लोगों ने देश का बहुत नुक्सान किए हैं
@dilipkumarpatel26692 жыл бұрын
What about their supporters? Sabko jail mai Dali aur Deshdroh ka mukdama chalao
@hariswaroopagarwal26442 жыл бұрын
आदरणीय श्री प्रदीप सिंह जी ने बिल्कुल सही कहा है 🙏🙏
@mohitsingla10172 жыл бұрын
आपको बहुत बहुत साधुवाद…..जनमानस को जाग्रत करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद… फिर भी लोग नहीं समझ रहे जो कि दुखद है….🙏🙏🙏 ईश्वर आपको लंबी आयु दे
@sheetalprasadsharma45932 жыл бұрын
देश मे इस तरह के लोग मौजूद है, फिर देश को बाहरी दुश्मनो की आवश्यकता नही है, आपके सटीक बिश्लेसङ के लिए साधुवाद 🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
@akashdeep-np2dr2 жыл бұрын
इन जैसे लोगों के लिए देशहित में कड़ा कानून बनना चाहिए जिससे विदेशी दुश्मनों की हिम्मत न हो आँख उठाने की...!
@manojkumarjha41212 жыл бұрын
सर जी!आपका विश्लेषण लाजवाब है ! देश के इन तीन लेडी विलेन को आपने बेनक़ाब किया है !! धन्यवाद 🙏
@sunilkumargarg23432 жыл бұрын
बहुत सही व सटीक विश्लेषण। जो लोग गलत रास्ते पर चलते हैं उनका यही हाल होता है। परमात्मा आपको संकेत देता रहता है मत मानो खड्डे में गिरना है तो गिरो।
@anupamkumar70392 жыл бұрын
इस देश की राजनीतिक चेतना को जागृत करने में आपके अनमोल योगदान के लिए आपको बहुत बहुत बधाई एवं धन्यवाद। 🙏🙏🙏
@rajkumarsharma10682 жыл бұрын
बहुत सुन्दर विश्लेषण। धन्य हैं आप प्रदीप जी।
@santoshseth24982 жыл бұрын
आप की विद्वता व अपने विश्लेषण को धारावाह व्यक्त करने की कला को सादर नमन।👍👍👍देश प्रेमी एवं राष्ट्र आप का आभारी रहेगा।🙏🙏
@SR-pk2ph2 жыл бұрын
"देश डुबाओ, माल बनाओ" भारत के सेक्युलरो व वामपंथियों का मूल मंत्र है!
@जयभारत-च4श2 жыл бұрын
1⃣. सनातनी अर्थात् हिंदुओं, बौद्धों , सिखों और जैनों का अन्य धर्मों में धर्मांतरण पर कड़ी रोक लगे। इसके लिए कानून बने इससे भी अधिक आवश्यक है हिंदुओं में जागरूकता की। सामाजिक जागरूकता सरकारी कानूनों से अधिक उपयोगी सिद्ध होती है। 2⃣. इसाई , मुसलमान , यहूदी , पारसियों का हिंदू धर्म में धर्मांतरण को प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए हिंदू संगठन आगे आएं। प्रतिदिन के अनुसार लक्ष्य तय किए जाएं कि इतने अ - हिंदुओं का तो धर्मांतरण अवश्य ही करवाना है। यह धर्मांतरण भय या लालच के कारण ना होकर हिंदु धर्म के प्रति आकर्षण पैदा करके ही होना चाहिए। इस प्रक्रिया का पालन करते हुए धीरे - धीरे इस संसार 🌍🌎🌏 के प्रत्येक व्यक्ति को सनातन अर्थात् हिंदु , सिख , बौद्ध व जैन धर्म में धर्मांतरित करते हुए अन्य धर्मों को ....... 🤔🤔🏳️🏳️ 3⃣. हिंदुओं को स्वयं भी आगे आना होगा। हिंदुओं को अपने हिंदु समाज में किसी भी प्रकार के जातीय भेदभाव का पूर्णतः अंत करना ही होगा ताकि अन्य धर्मों के लोग कथित नीची जाति के लोगों को जातीय समानता का लालच देकर अपने धर्म में धर्मांतरित ना करवा पाएं। 4⃣. यदि संभव हो तो हिंदुओं का धर्मांतरण करने वाले मिशनरियों व प्रचारकों को हिंदु समाज के हितैषी लोग धर्मांतरण करने से रोकें डराएं धमकाएं। यदि फिर भी वे ना मानें तो अवसर पड़ते ही उन्हें "एकांत" में मौत के घाट उतार दें। ताकि आगे से कोई भी यह अपराध करने का दुस्साहस ना कर पाए। 5⃣. हिंदुओं को अपने बच्चे अन्य धर्मों की शिक्षण संस्थाओं में पढाने से रोक लगानी होगी। इसके लिए हिंदू ही आगे आएं। पिछले 200 वर्षों में उत्तर पूर्व भारत के अधिकांश आदिवासी इसाई बना लिए गए हैं। संभल जाओ हिंदुओं वरना............. 6⃣. हिंदुओं का एक वर्ग अपने धर्म के प्रति जागरूक हुआ है लेकिन दुर्भाग्य से उस वर्ग के व्यक्ति केवल इस्लाम को ही हिंदुत्व के लिए संकट मानते हैं जबकि इसाई , यहूदी व पारसी आदि धर्म भी हिंदुत्व व इस देश की मूल संस्कृति के लिए समान रूप से खतरा हैं। इन सभी विधर्मियों से ही सतर्क रहें। जय हिन्दुत्व 🚩🚩🚩🚩
@sanjeevarajagupta35372 жыл бұрын
Meghan patkR ko jail me daalna chahiye, vaise tikait our arvind kejriwal ko jo log pakhandi hi
@learnmoreknowmore1332 Жыл бұрын
Beautiful articulation
@rrpandey1062 жыл бұрын
आपकी पत्रकारिता और आप धन्य हैं | इन तथ्यों से भारतीय जनमानस को अवगत कराते हुए इन देशद्रोहियों पर कुठाराघात देशहित की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा, क्योंकि ऐसे तत्वों को जानना समझना परमावश्यक है👍 🙏
@user-rt6ed8px8s2 жыл бұрын
Wow. बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति लाजवाब You are doing great job in the interest of nation. Keep it up 💐💐💐
@vijaikumar72792 жыл бұрын
प्रदीप जी!आपकी समझ समसामयिक मुद्दों पर अद्वितीय है। आपने तीनों की बखिया उधेड़ कर रख दी। मेरा प्रणाम स्वीकार करें।
@nawalkishorsingh3782 жыл бұрын
नमस्कार प्रदीप सिंह जी। "मैडम सोनिया गाँधी, सुश्री बहन मायावती और ममता बनर्जी"! हर हर महादेव। जय हिंद जय भारत।
@swetankmehrotra90592 жыл бұрын
I also thought the same
@ashishsoni26542 жыл бұрын
आदरणीय आपको इतने सच्चे व सटीक विश्लेषण हेतु अनेक अनेक साधुवाद🙏🙏🙏🙏🙏
@rasiklalmandaviya58472 жыл бұрын
प्रदीप सिंह आपका विश्लेषण बहुत-बहुत धन्यवाद समझने लायक है। ओर कैसे लोग अपने खुद के स्वार्थ के लीये देश को तोडने का दु साहस करते,है।
@sureshkumarsharma895 Жыл бұрын
यू ट्यूब मे सब एपिसोड जो आप पोस्ट करते है सब तर्क संगत यथार्थ है मै सब सुनता हु। बहुत बहुत धन्यवाद।
@vishnuguptavishwas67362 жыл бұрын
आपके विश्लेषण विषय हमेशा अदभुत होता है आपके ज्ञान के सागर ज्ञान की गंगा बह जाती है आपको सुनना बहुत ही अच्छा लगता है प्रणाम सिंह सा
@jugalsinghshekhawat8564 Жыл бұрын
आदरणीय श्री समस्त राष्ट्र प्रैमियो की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं। वन्देमातरम।
@b.p.40122 жыл бұрын
आपका अखबार के प्रबुद्ध दर्शकों को सुबह का अभिवादन, राम राम। 🙏🌷
@subhashlata41842 жыл бұрын
🙏Ram Ram🙏
@vinaykumarsingh50532 жыл бұрын
Good morning Pradeepji ,very good analysis👋
@parmanandjha11892 жыл бұрын
@@subhashlata4184 qqqaaaaààaaàaàaq
@bhopji5422 жыл бұрын
Ram ram
@shambhviengineering16822 жыл бұрын
इन तीनों महिलाओं के देश विरोधी चेहरा को आप ने उजागर किया उसके लिए आपको कोटि कोटि धन्यवाद
@ramkishorsharma38812 жыл бұрын
मेघा पाटकर तो अर्बन नक्सलवाद में नाम या रहा है
@ganeshmalviya5532 жыл бұрын
आदरणीय सिंह साहब ,प्रातः कालीन अभिवादन, अनूठा विश्लेषण 3 देवियों को राष्ट्र हित मे एक्सपोज़ करने हेतु साधुवाद।एक फ़िल्म "तीन देवियां"याद आगई जिसमे देव आनंद और कल्पना कार्तिक जी थी,एक देवी बिल्कुल ऐसी थी,उन्होंने कभी भी देश को आगे नही बढ़ने दिया।धन्यवाद ,कल का लास्ट वीडियो बहुत सराहनीय था,पुनः धन्यवाद जी
@rishiagarwal5462 жыл бұрын
आपका विश्लेषण बिल्कुल सही है । अब इस देश को अपने बचाव मे जो देश-द्रोही वैचारिक तंत्र प्रशासनिक व राजनीतिक संरक्षण मे चल रहा था, उसके विरुद्ध खुलकर संविधान संशोधन कर ऐसे व्यक्तियों को मृत्युदंड का प्रावधान करना चाहिए।
@gkplus28772 жыл бұрын
*"अच्छाई-बुराई"- "इंसान" के "कर्मो" में होती है ।* *कोई "बांस" का "तीर" बनाकर किसी को "घायल" करता है....!* *तो कोई "बांसुरी" बनाकर बांस में "सुर" को भरता है. 🌷🙏🌷🙏🙏🙏
@rajarshidas54872 жыл бұрын
Aha ha ha 😜😜😜 kya madhur baani sunayi apne..........
@pavangupta6999 Жыл бұрын
So nice of you, Pradeep sir.
@rakeshshukla11162 жыл бұрын
ठाकुर साहब, जुग जुग जियो।
@hariomagarwal60842 жыл бұрын
इन तीनों का असली चेहरा सामने लाने के लिए हार्दिक बधाई। ऐसे ही लोग देश की प्रगति के असली दुश्मन हैं।
@ramkrishansharma68672 жыл бұрын
प्रदीप सिंह जी को सादर सुप्रभात ।
@satishmohite22042 жыл бұрын
सरजी, बहोत अच्छी जानकारी ,धान्यवाद । ऐसे हिन्दुस्थान विरोधी लोगोंको हिन्दुस्तानमें जिन्दा रहनेका हक़ नही । ऐसी गंदी और देशद्रोही प्रवृत्ती समाप्त करनी चाहिए ।
@rajeevranjan83302 жыл бұрын
इन तीनों देश द्रोहियों का असलियत तो सामने आ गाया है। लेकिन यात्रा पर निकले आंदोलनजीवी और टुकड़े टुकड़े गैंग का अंत कैसे होगा। हर वक्त जहर उगलता रहता है। विदेशी एजेंट लोग??
@mehul_gujju3972 жыл бұрын
In 2024. Khangress power lies in "trickle down" curruption, from top to bottom. They need power to get currupt money, if this money dries up, they are finished. Look at how Khangress members deserting. 2024 fight is "Do or Die " situation for them. 2024 Khangress must loose.
@anilsharma-cn2mq2 жыл бұрын
अब तो मोदी जी को बहुमत दे दिया है जनता ने,अब जो भी करना है उन्हें करना है।
@anilsharma-cn2mq2 жыл бұрын
जनमत भी अभी सकारात्मक है
@binodbajpayi19312 жыл бұрын
इन तीनों बिदेशी दलालहै
@binodbajpayi19312 жыл бұрын
कांग्रेस के चमचे है ये भारत बिरोधी है इसके लिए इनको बिदेशी फन्ड मिलता है
@shamkmudgil2 жыл бұрын
You are a journalist par excellence, i salute you Pradeep Singh ji
@BinodSingh-bn9tu2 жыл бұрын
कुछ पैसे के लिए देह बेचते हैं कुछ पैसे के लिए आत्मा। कुछ दोनों ही बेच देते हैं।
@sunilkhanna97382 жыл бұрын
Ram Ram...kafi sunder kha aapne
@devendratiwari7437 Жыл бұрын
Dear Sir, I have the honour to listen this video again after a year to understand these Anti national activists in better way. My sincere regards n respect to you sir.
@udayvbmum2 жыл бұрын
One of your best episodes, Pradeep ji 🙏🙏
@ramsaran8642 жыл бұрын
सर नमस्कार, धन्यवाद। आपके विश्लेषण से भारतीयों को सचेत होने का अवसर मिलता रहता है।
@mukeshsoliya24972 жыл бұрын
जनसंख्या नियंत्रण, कॉमन सिविल कोड, मंदिर सरकारी नियंत्रण से मुक्त, सारे हिंदू विरोधी कानून कब खत्म होंगे, समय कम है 2029 तक जनसंख्या डेमोग्राफिक चेंज हो जाएगा फिर बीजेपी को स्पष्ट बहुमत आना मुश्किल लगता है 🙏🏼
@anilsharma-cn2mq2 жыл бұрын
बिल्कुल सही कहा आपने। अभी नहीं तो कभी नहीं। जनमत भी बदलाव के पक्ष में है। तथाकथित सेकुलर गिरोह ने काफी नुकसान पहुंचा दिया है जन आंकाक्षाओं के अधूरी रहने पर फिर और मौके भाजपा को नहीं मिलगें
@psingh7312 жыл бұрын
Abhi bahumat me hoker kya ukhad liya
@जयभारत-च4श2 жыл бұрын
1⃣. सनातनी अर्थात् हिंदुओं, बौद्धों , सिखों और जैनों का अन्य धर्मों में धर्मांतरण पर कड़ी रोक लगे। इसके लिए कानून बने इससे भी अधिक आवश्यक है हिंदुओं में जागरूकता की। सामाजिक जागरूकता सरकारी कानूनों से अधिक उपयोगी सिद्ध होती है। 2⃣. इसाई , मुसलमान , यहूदी , पारसियों का हिंदू धर्म में धर्मांतरण को प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए हिंदू संगठन आगे आएं। प्रतिदिन के अनुसार लक्ष्य तय किए जाएं कि इतने अ - हिंदुओं का तो धर्मांतरण अवश्य ही करवाना है। यह धर्मांतरण भय या लालच के कारण ना होकर हिंदु धर्म के प्रति आकर्षण पैदा करके ही होना चाहिए। इस प्रक्रिया का पालन करते हुए धीरे - धीरे इस संसार 🌍🌎🌏 के प्रत्येक व्यक्ति को सनातन अर्थात् हिंदु , सिख , बौद्ध व जैन धर्म में धर्मांतरित करते हुए अन्य धर्मों को ....... 🤔🤔🏳️🏳️ 3⃣. हिंदुओं को स्वयं भी आगे आना होगा। हिंदुओं को अपने हिंदु समाज में किसी भी प्रकार के जातीय भेदभाव का पूर्णतः अंत करना ही होगा ताकि अन्य धर्मों के लोग कथित नीची जाति के लोगों को जातीय समानता का लालच देकर अपने धर्म में धर्मांतरित ना करवा पाएं। 4⃣. यदि संभव हो तो हिंदुओं का धर्मांतरण करने वाले मिशनरियों व प्रचारकों को हिंदु समाज के हितैषी लोग धर्मांतरण करने से रोकें डराएं धमकाएं। यदि फिर भी वे ना मानें तो अवसर पड़ते ही उन्हें "एकांत" में मौत के घाट उतार दें। ताकि आगे से कोई भी यह अपराध करने का दुस्साहस ना कर पाए। 5⃣. हिंदुओं को अपने बच्चे अन्य धर्मों की शिक्षण संस्थाओं में पढाने से रोक लगानी होगी। इसके लिए हिंदू ही आगे आएं। पिछले 200 वर्षों में उत्तर पूर्व भारत के अधिकांश आदिवासी इसाई बना लिए गए हैं। संभल जाओ हिंदुओं वरना............. 6⃣. हिंदुओं का एक वर्ग अपने धर्म के प्रति जागरूक हुआ है लेकिन दुर्भाग्य से उस वर्ग के व्यक्ति केवल इस्लाम को ही हिंदुत्व के लिए संकट मानते हैं जबकि इसाई , यहूदी व पारसी आदि धर्म भी हिंदुत्व व इस देश की मूल संस्कृति के लिए समान रूप से खतरा हैं। इन सभी विधर्मियों से ही सतर्क रहें। जय हिन्दुत्व 🚩🚩🚩🚩
@neerajdwivedi3592 Жыл бұрын
Pradeep Sir,,,is great scholar... superb
@shivzutshirazdan18542 жыл бұрын
Common citizen should raise their voices against such elements as much as they can... 🙏🏾
@ramnarainagrawal2252 жыл бұрын
जनता को देश विरोधी लोंगो से सजग रहने की आवश्यकता है । जनता की खामोशी से देश विरोधी लोगों को ताकत मिलती है । कम से कम सोशल मीडिया पर तो विरोध अवश्य दर्ज कराना चाहिए।
@Bplanner2 жыл бұрын
Thanku Medha patkar her actions awakened Indians.
@subodhacharya99572 жыл бұрын
दिग्विजय सिंह जब चाहते मेधा पाटकर को रोशन पूरा भोपाल में बैठा देते थे।जब चाहते उठा देते थे।
@jitendranirgude4042 жыл бұрын
बहुत ही अच्छा विश्लेषण, बहुत से लोग इनके बारे में जानते थे पर आपने तो पूरा कच्चा चिट्ठी खोल दिया इनका। ज्यादा से ज्यादा भारतीय लोगो तक यह वीडियो पहुंचने चाहिए
@pratibhadeshpande82882 жыл бұрын
Please expose each and every antinational and explain how these people are not only anti BJP but देशद्रोही
@ashoksam26652 жыл бұрын
ये बीमारी सिर्फ हिन्दु मे ही है जो दैशद्रोहीयो का समर्थन करते है,सिर्फ पार्टीयो के चक्कर मे😂
@tanishromji20282 жыл бұрын
रामायण मे युद्ध ओर विनाश का एक कारण कैकई. सीता .महाभारत में युद्ध ओर विनाश एक का कारण द्रौपदी . भारत के महान कवी ही के हत्या के पीछे एक महिला .अटळ बिहारी की सरकार गिराने वाली महिला .शिवाजी, संभाजी के हत्या का कारण महिला .कारक ओर कारण हमेशा महिला कीव 🤬🤬🤬🤬🤬🤔🤔🤔🤔
@shubhamparekh70672 жыл бұрын
आपका हर वीडियो देखता हूं और बहोत पीड़ा और दुःख होता है रोना भी आता है ये देख कर की अपने वाले ने अपने राष्ट्र की दुर्गति की लेकिन साथ मे राष्ट्र सेवा के भाव और सुरक्षा की प्रेरणा अधिक सशक्त होती है ।
@ramgopalkoda70442 жыл бұрын
Guruji, at last, you have created an awareness among the people about the real background of these 3 women, as the public at large knew very little!!!!! Jai Hind..
@onkarnathmishra5768 Жыл бұрын
तथ्यात्मक विष्लेषण के लिए बहुत-बहुत आभार।
@urmilagupta68452 жыл бұрын
सादर प्रणाम सर 🙏। अब जनता यह मानने लगी है कि देश पहले है। देश सुरक्षित है तभी सब सुरक्षित हैं। ऐसे लोगों को किनारे लगाना आवश्यक है।
@pratapsinghpawar28712 жыл бұрын
सर आपको कोटि कोटि प्रणाम आप जिस तरह देश के लिए देश सेवा कर रहे हैं भगवान आपकी पीढ़ी को हमेशा सुखी और समृद्ध रखेगें आप सत्य पर बोलते हो सच सामने लाते हो ❤👏👏👏👏
@pooranchandrapandey94862 жыл бұрын
अत्यन्त गंभीर व ज्ञान वर्धक विश्लेषण यह रहा।ये महान नारियों को विदेशों से धन मिलता था अब नही मिलता होगा।इनके कर्म इनके पीछे आज पीछा कर रही है और ये नैपथ्य में चली गईं।सत्यमेव जयते।
@sgsarda39242 жыл бұрын
अच्छा और दिमाग की बत्ती जला देने वाला विश्लेषण और जानकारी आपने दी है। देश और कौम के विरुद्ध काम करने वाले यह भूल जाते हैं कि कभी अगर उनके आकाओं की सल्तनत हो गई इश्वर ना करें कि ऐसा हो तो उसमें सबसे पहले उन्हीं को निपटा दिया जाएगा। काश इस बात को वे समझते। इतिहास में पहले भी कई बार ऐसा चुका है। 🙏
@harindranathupadhyay26192 жыл бұрын
अदभुत विश्लेषण, नमन करते हैं
@rakeshmaindola28292 жыл бұрын
राष्ट्र विरोधी दुष्ट महिलाएं. आपको हार्दिक धन्यवाद.
@pankajchhibba17632 жыл бұрын
Excellent reporting,Exposing all three,May God bless you, Respect u very much 👍
@veersingh-qy1gj2 жыл бұрын
Bharat mai nahi rehna chhahiya.
@rameshjain43692 жыл бұрын
🙏🙏
@sunilkamle52232 жыл бұрын
सर बहुत ही अच्छा तीनो देशद्रोही महिलाओं का किया ,बहुत अच्छा क्रिया इन तीनों का मुख्य एजेंडा आपने विश्लेषण मे किया।🙏🙏🙏👌
@bhum12422 жыл бұрын
श्रीमानजी उत्तर प्रदेश के नौकरशाहों व नौकरशाहों से राजनीतिज्ञ / मंत्री बने महानुभावों के कार्यकलापों की स्तिथि से भी हमें अवगत होना चाहिए.
@singhsonline12 жыл бұрын
बहुत सटीक तीनों महिलाओं के एजेंडा का विश्लेषण किया आपने उसके लिए धन्यवाद।
@haribhaubachawe62992 жыл бұрын
बढीया....आप विश्लेषण सटीक और योग्य शब्दोंमे करते है... मेरा भय भारतमे इस्लाम बहोत ताकतवर हो गया है.... बदलेमे हिंदू मानसिकता काफी नरम है...संसद और जूडिशिअरी प्रो इस्लाम दिखती रही है...आगे गृहकलह तेजीसे बढता आ रहा है ... हिंदू कयी राज्योंमे दुय्यम नागरिक बन गये है....नेता हरामखोर है...मतलब देखते है... इलाज है क्या... मौलानाओको concentrate.करना चाहिए की नाही...
@जयभारत-च4श2 жыл бұрын
1⃣. सनातनी अर्थात् हिंदुओं, बौद्धों , सिखों और जैनों का अन्य धर्मों में धर्मांतरण पर कड़ी रोक लगे। इसके लिए कानून बने इससे भी अधिक आवश्यक है हिंदुओं में जागरूकता की। सामाजिक जागरूकता सरकारी कानूनों से अधिक उपयोगी सिद्ध होती है। 2⃣. इसाई , मुसलमान , यहूदी , पारसियों का हिंदू धर्म में धर्मांतरण को प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए हिंदू संगठन आगे आएं। प्रतिदिन के अनुसार लक्ष्य तय किए जाएं कि इतने अ - हिंदुओं का तो धर्मांतरण अवश्य ही करवाना है। यह धर्मांतरण भय या लालच के कारण ना होकर हिंदु धर्म के प्रति आकर्षण पैदा करके ही होना चाहिए। इस प्रक्रिया का पालन करते हुए धीरे - धीरे इस संसार 🌍🌎🌏 के प्रत्येक व्यक्ति को सनातन अर्थात् हिंदु , सिख , बौद्ध व जैन धर्म में धर्मांतरित करते हुए अन्य धर्मों को ....... 🤔🤔🏳️🏳️ 3⃣. हिंदुओं को स्वयं भी आगे आना होगा। हिंदुओं को अपने हिंदु समाज में किसी भी प्रकार के जातीय भेदभाव का पूर्णतः अंत करना ही होगा ताकि अन्य धर्मों के लोग कथित नीची जाति के लोगों को जातीय समानता का लालच देकर अपने धर्म में धर्मांतरित ना करवा पाएं। 4⃣. यदि संभव हो तो हिंदुओं का धर्मांतरण करने वाले मिशनरियों व प्रचारकों को हिंदु समाज के हितैषी लोग धर्मांतरण करने से रोकें डराएं धमकाएं। यदि फिर भी वे ना मानें तो अवसर पड़ते ही उन्हें "एकांत" में मौत के घाट उतार दें। ताकि आगे से कोई भी यह अपराध करने का दुस्साहस ना कर पाए। 5⃣. हिंदुओं को अपने बच्चे अन्य धर्मों की शिक्षण संस्थाओं में पढाने से रोक लगानी होगी। इसके लिए हिंदू ही आगे आएं। पिछले 200 वर्षों में उत्तर पूर्व भारत के अधिकांश आदिवासी इसाई बना लिए गए हैं। संभल जाओ हिंदुओं वरना............. 6⃣. हिंदुओं का एक वर्ग अपने धर्म के प्रति जागरूक हुआ है लेकिन दुर्भाग्य से उस वर्ग के व्यक्ति केवल इस्लाम को ही हिंदुत्व के लिए संकट मानते हैं जबकि इसाई , यहूदी व पारसी आदि धर्म भी हिंदुत्व व इस देश की मूल संस्कृति के लिए समान रूप से खतरा हैं। इन सभी विधर्मियों से ही सतर्क रहें। जय हिन्दुत्व 🚩🚩🚩🚩
@shashikantsapre43522 жыл бұрын
जिन का जैसा कर्म उनको ही ड़ुबेगा | बाहर वाले हमारा विकास बिल़कुल नहीं चाहने वाले है| हमें गरीबी में रखना चाहतें है | हमारे पेसेवालें,अच्छा काम होने नहीं देतें | भगवान उनका साथ कभी नहीं देगा |
@The1HemantShah2 жыл бұрын
excellent status report...eye opening ....also..CIA front Ford Foundation gave 20 million US $. to Kejriwal for election 2014..after giving him Magsaysay Award to pump up his political standing...Kejriwal wanted to be on the payroll of the Ford Foundation fir guaranteed reular income.
@AbsoluteBramha2 жыл бұрын
Pradipji is really a politically enlightened person .
@pkparashar20012 жыл бұрын
आपका विश्लेषण गहन और सत्यपरक होता है।
@nsarangi46552 жыл бұрын
An excellent analysis. Thank you Pradipji.
@gkplus28772 жыл бұрын
हद-ए-शहर से निकली तो गाँव गाँव चली; कुछ यादें मेरे संग पांव पांव चली; सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ; वो जिंदगी ही क्या जो छाँव-छाँव चली।🌾💮🌱🦚🌿
@pardeepbana272 жыл бұрын
प्रदीप जी,,आपने तीनों वामपंथन चुड़ैलों की करतूतों,राष्ट्रघात का जिस शानदार ढंग से विश्लेषण किया है,उसके लिए आप बारम्बार साधुवाद के पात्र हैं,,सादर नमस्ते जी
@harikishoreprasadsingh61072 жыл бұрын
Salute such personality for his services in national interest by exploring hidden truth
@virvijaysingh68632 жыл бұрын
Excellent analysis vandemataram.
@rajpaldhankhar88972 жыл бұрын
A detailed enquiry on funding to NGOs being run by these anti social/national elements namely Medha Patkar, Arundhati Roy and Teesta Sitalwad should be carried out and they should be brought to the books for their anti national activities.
@sudhanshusharan56022 жыл бұрын
Absolutely fantastic Pradeep ji. How this Echo system tied a Putti on our eyes, it’s not a joke. It’s a CRIME BY CONGRESS.