Рет қаралды 213
तेरे इश्क़ में मुअत्तर हूँ l @unicornomania #bollywoodmusic #hindilovesong #romanticlovesong #music
तेरे इश्क़ में मोअत्तर हूं,
तेरे ख्वाबों से महका हूं।
जैसे गुलाब की एक कली,
तेरे नाम से ही खिल उठा हूं।
तेरे इश्क़ में मोअत्तर हूं...
तेरी नजरों की वो तासीर है,
हर दर्द को बना जन्नत की ताबीर है।
तेरी बातें जैसे शबनम की बूंदें,
सुकून देती हैं, हर सांस में घुलती हैं।
ओ... दिल की हर धड़कन गाए तेरा तराना,
तेरे इश्क़ ने बनाया मुझको दीवाना।
तेरे इश्क़ में मोअत्तर हूं,
तेरे ख्वाबों से महका हूं।