माशा अल्लाह।हजरत बाबा सैय्यद मोहम्मद ताज उद्दीन नागपुरी,रहमतुल्लाह के सौवें उर्स पाक के शानदार आयोजन के लिए बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट,जिला एवम पुलिस प्रशासन,नगर निगम,नागपुर और महाराष्ट्र शासन तथा न्यूज चैनल्स को हार्दिक शुभकामनाएं एवम बधाई।आपसी भाई चारा वा राष्ट्रीय एकता का केंद्र बाबा ताज R A जिंदाबाद।फैजान ताज उल औलिया जिंदाबाद।