Рет қаралды 471,490
The History of Jawai bandh
जवाई बाँध राजस्थान के पाली ज़िले में स्थित एक बाँध है। इसका निर्माण 1946 ईस्वी में जोधपुर रियासत के महाराजा उम्मेद सिंह ने करवाया था
रियासत काल में इस बाँध का निर्माण स्टेट के इंजीनियर एडगर व फर्गुसन की देखरेख में हुआ था। राजस्थान के गठन के पश्चात सन 1957 में यह बाँध मुख्य अभियंता मोती सिंह की देखरेख में पूर्ण हुआ।
वर्तमान में जवाई बाँध जोधपुर और पाली ज़िले का मुख्य पेयजल स्रोत है। इसके अलावा जवाई बाँध को मारवाड़ का अमृत सरोवर या मान सरोवर कहा जाता है।
जवाई बाँध की जल आपूर्ति के लिए उदयपुर की कोटड़ा तहसील में सेई परियोजना बनाई गई।
प्रवासी पक्षियों के लिए शीतकालीन स्वर्ग होने के अलावा, जोधपुर शहर और पाली जिले के कुछ हिस्सों के लिए यह मुख्य जल आपूर्ति स्रोत है। अगर बांध में पर्याप्त पानी है, तो जालौर जिले और पाली जिले के कुछ गांवों को जवाई बांध से सिंचाई के लिए पानी मिलता है, जो इस बांध को बनाने में मुख्य उद्देश्य था।
#The_history_of_jawai_dam
#jawai_dam #jawaibandh
#sei_dam #kalibor_dam
#yatra #rjarvind #Maharajaumaidsingh
#jodhpur #The_history_of_Jawaibandh
#motimahal_jawaidam #motimahal
#hawamahal #hawamahal_jawaidam
#gulanbag #jawaibandh
#Train_station_in_Jawai_Bandh_Rajasthan
#जवाईबांध_का_इतिहास #जवाईबांध
#सेईबांध #कालीबोर_बांध #यात्रा
#महाराजा_उम्मेदसिंह #जोधपुर
#मोतीमहल #मोतीमहल_जवाईबांध
#हवामहल #हवामहल_जवाईबांध #गुलाब_बाग
#मारवाड़_का_अमृत_सरोवर