Рет қаралды 38,855
#indian_philosophy, #religion_philosophy, #dr_sinha
डॉ हिम्मत सिंह सिन्हा जी अभी 92 वर्ष से अधिक आयु के हैं, कुरुक्षेत्र में रहते हैं और करीब 30 साल पहले कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय के दर्शन विभाग से, विभागाध्यक्ष के पद से रिटायर हुए. हमारे कुरुक्षेत्र के वो पितामह जैसे हैं.
इतिहास, साहित्य, धर्म, दर्शन, मनोविज्ञान; ऐसा कौनसा विषय है, जिस पर सिन्हा जी अधिकार न रखते हों. अंग्रेज़ी, हिंदी, अरबी, फारसी, संस्कृत; सब भाषाओं के साथ वैसे ही सहज हैं. ये रिकॉर्डिंग उनके ज्ञान सागर से एक अंजलि भर भरने का प्रयास है.
आप सबकी प्रतिक्रियाओं और सुझावों का हमेशा इंतज़ार रहता है.
आप इन पतों पर अपने सुझाव कृपया हमें भेज सकते हैं
thequestkurukshetra@gmail.com
vikaas.nachiketa@gmail.com
धन्यवाद!