Рет қаралды 48,942
हमें यकीन है कि आप कबाड़ से जुगाड़ (Best Out Of Waste) के पक्ष में है क्योंकि ये पर्यावरण की दृष्टि से समय की मांग है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स से मिलवाने वाले हैं जो झाडूं की सींक से लेकर, सूई की नौंक तक काे कचरे में नहीं जाने देता। सिर्फ इतना ही नहीं कबाड़ को इतना बेहतरीन तरीके से संजोया जाता है कि वह डेकोर के महंगे आइटम्स को टक्कर देता है। बोतल, बाल्टियों और डब्बों के ऐसे गमले तैयार किए हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। आज इस वीडियो में हम फरीदाबाद निवासी वीरभान वर्मा जी की क्रिएटिविटी के साथ कबाड़ से जुगाड़ को देखेंगे। जहां से आपको अपने घर और गार्डन को सजाने के आइडिया मिलेंगे।
For More Videos Like this Follow us on-
Instagram- / uniqfarming
facebook- / theuniquefarming
#bestoutofwaste #homedecorideas #diycrafts #uniquefarming #smartgardeningguide #terracegardeningforbeginners