Рет қаралды 4,028
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक बार फिर से मौजूद बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। जूली ने कहा कि बीजेपी के नेता लगातार किरोड़ी लाल मीणा की अनदेखी कर रहे थे, इलीलिए वो आहत होकर राजनीति छोड़ने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा का ईआरसापी को लेकर कांग्रेस ने जो काम कर दिए, उसका श्रेय भी बीजेपी ही लेना चाह रही है !
#rajasthanlatestnews #rajasthanviralnews #rajasthanpoliticalnews #rajasthantak