Рет қаралды 12,360
आत्म स्मरण कैसे साधें :? सद्गुरु सिद्धार्थ औलिया।
Question of Series #SunoBhaiSadho 78 - LIVE from Nanak Dham, Murthal, Haryana (India)
सत्संग - "सुनो भाई साधो", सद्गुरु सिद्धार्थ औलिया जी
"सुनो भाई साधो"- एक जीवित सतगुरु का सत्संग - एक अद्भुत अवसर अपनी बोध शक्ति और प्रज्ञा को प्रखर बनाने के लिए...
सद्गुरु सिद्धार्थ औलिया जी हमारे युग के तत्वदर्शी ऋषि, एक जागृत सद्गुरु और एक महान परंपरा जो परमगुरु से प्रारंभ होती है, की दूसरी कड़ी हैं। उनके श्रीमुख से अध्यात्म के गहन रहस्य को आज की वैज्ञानिक भाषा में समझना अपने आप में अपूर्व अनुभव होता है। सद्गुरु न केवल तत्वदर्शी हैं बल्कि वर्तमान जगत के ज्ञान - विज्ञान में जो आज तक प्रगति हुई है, उस सब में भी वे अद्यतन हैं।
उनकी विशाल ज्ञान राशि और स्वयं के अनुभव पर आधारित एक नई जीवनशैली को वे हजारों लोगों में बांट रहे हैं।
परमगुरु ने जिसे जोरबा द बुद्धा कहा है, उसे धरती पर साकार करने में विगत 20 वर्षों से सतगुरु ने अपना जीवन समर्पित कर दिया है।
प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को संध्या 6:30 बजे हम उन्हें KZbin में LIVE सुन सकते हैं। वर्तमान स्थिति, जिसमें महामारी फैली हुई है, पूरी दुनिया एक विकट संक्रमण काल से गुजर रही है, ऐसे में किसी जीवित सद्गुरु के मुख से सुने गए वचनों से न केवल शांति मिलती है, बल्कि जीवन की विराटता का भी अनुभव होता है।
आप अपने मित्रों, परिवारजनों और शुभचिंतकों को इस सौभाग्य की घड़ी का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।
नानक ध्यान मंदिर मुरथल इस सत्संग कार्यक्रम का संयोजक है।
ऑनलाइन प्रोग्राम करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके शेड्यूल देख सकते हैं
oshodhara.org/o...
या आप दिए गए नंबर पर कॉल करके अपना आरक्षण करा सकते हैं: +91 9671400196, 967400193
Whatsapp
chat.whatsapp.....
Twitter
/ siddharthaulia
Ref. SBS 78.2