Рет қаралды 64
उड़द और चावल का पारंपरिक पीठा पूष माह का स्पेशल। स्वाद ऐसा कि बुढ़े तो क्या बच्चे भी मांग मांग कर खायेंगे।
आईये आपका स्वागत है सखी सन्ध्या चैनल मे आज हम बनायेंगे उड़द और चावल का स्पेशल पारंपरिक पीठा। जानिए कैसे बनाएं 'उड़द और चावल का स्पेशल पूष पीठा'! इस वीडियो में हम आपको सिखाएंगे एक खास सरस पकवान बनाने की सरल विधि, जो न केवल स्वाद में लाजवाब हैं, बल्कि त्योहारों के शौकीनों के लिए आदर्श है। झारखंड की इस विशेषता को बनाना बहुत आसान है! सामग्री, आस-पास के घरेलू सामग्री और ढेर सारे सुझाव जानकर घर पर बनाएँ उत्तम पीठा। तो देर किस बात की? आइए शुरू करते हैं इस अनोखे पकवान को। इसी के साथ, यदि आपने अभी तक हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है, तो जरूर करें! #Pitha #SpecialRecipe #UradDal #Rice #FestiveCooking
#Sakhi Sandhya
सामग्री,
1/2 कप उड़द
1+1/3 कप अरवा चावल
100 ग्राम गुड़
4 ईंच अदरक का टुकड़ा
2 टेबल स्पून घी
1/2 टी स्पून हींग