जय हो आचार्य जी 💐🙏 भगवान श्री हरि विष्णु जी की कृपा सदा बनी रहे आचार्य जी आपके मुखारविंद से अमृत रूपी ज्ञानमई भगवतकथा जो कि छोटे बड़े बुजुर्ग सम्पूर्ण जनमानस में भक्तिमयी माहौल के साथ ही आपसी प्रेम भाईचारा एवं मानवीय मूल्यों में गुणात्मक वृद्धि हुई है । आप दीर्घायु हो और आपके मुखारविंद से अमृत रूपी ज्ञानमई भगवतकथा अनवरत ऐसे ही प्रवाहित होती रहे जिससे सम्पूर्ण जनमानस अवगाहन कर अपने जीवन को सार्थक सफल बना सके। जय जय श्री कृष्णा💐🙏