Рет қаралды 127
नवरात्रि के शुभ अवसर पर माता वैष्णोदेवी का भव्य दरबार विशेष रूप से सजा हुआ है। 5 अक्टूबर 2024 को आपके साथ इस पवित्र यात्रा के खास पलों को साझा कर रहा हूँ। माता के द्वार को फूलों और रोशनी से बेहद खूबसूरती से सजाया गया है, जिससे श्रद्धालुओं का मन प्रसन्न हो रहा है। जय माता दी के जयकारों के साथ भक्तिमय माहौल और दिव्यता की अनुभूति। इस वीडियो में आपको यात्रा से जुड़े खास नजारे और भक्तों की आस्था के अद्भुत पल देखने को मिलेंगे। आइए, इस पावन यात्रा का आनंद लें और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करें।
#JaiMataDi #Navratri2024 #vaishnodevi #navratrispecial #navratri #jaimatadi #matarani #katra #decoration #navratridecoration #livedarshan #pyarasajahaiteradwarbhawani
for more follow on insta: / khyati.wander