Рет қаралды 550
@webmirchi_team
पंजाब के बाद हरियाणा पूरी तरह से नशे की चपेट में आ चुका है। यह नशा इस हद तक बढ़ चुका है की हर रोज अखबारों की सुर्खियां ड्रग्स ओवरडोज से युवकों की मौत लिए होती हैं।
हरियाणा में यदि हम पिछले तीन-चार महीनों की ही बात करें तो शायद एक भी जिला ऐसा नहीं बचा है जहां ड्रग्स ओवरडोज से किसी युवक की मौत ना हुई हो। यह सब पुलिस प्रशासन की देखरेख और मिली भगत से चल रहा है।
मगर यहां ध्यान देने वाली बात यह है की ओवरडोज का मतलब ज्यादा मात्रा में डोज नहीं है। वेबमिर्ची ने De-addiction expert विपिन शर्मा से बात की तो चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई है। एक्सपर्ट के साथ विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से महत्वपूर्ण जानकारी का इंटरव्यू आपके सामने प्रस्तुत है।
हो सकता है कि ये इंटरव्यू सुनने के बाद आप किसी की जान बचा सको क्योंकि पुलिस प्रशासन से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती वो तो इस मामले में खुद दोषी है।
____________________________________________
WebMirchi on other platforms -
Facebook:
WebMirchi.team
Twitter:
www.x.com/@webmirchiteam
Instagram:
webmirchi.news
____________________________________________