Рет қаралды 8,333
वाराणसी: महाकुंभ 2025 के प्रभाव से काशी में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। सड़कों, मंदिरों, घाटों और रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आ रही है। काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए गोदौलिया चौराहे से गेट नंबर चार तक लंबी कतारें लगी हुई हैं।