बहुत अच्छी लेखन (lyrics) और संगीत (music) है, पर रागिनी के सूर कुछ जगहों पर flat हुए हैं और कई जगहों पर सूर छूटे हैं। अतः जिन्होंने भी रागिनी को ये साज और स्टूडियो में रिकॉर्डिंग की सुविधा दी है, उनसे एक अनुरोध है की वो रागिनी को और भी किसी श्रेष्ठ संगीतकार या किसी अन्य भोजपुरी संगीत के बढ़िया सूझ-बूझ रखने वाले गीतकार से मिलाएं, ताकि रागिनी अपने सुरों पर और भी बेहतर काम करके भोजपुरी संगीत में अपना नाम रौशन कर सके। रागिनी और उनकी टीम की अच्छी प्रस्तुति रही है। इस तरह के संगीत को KZbin पर लाने के लिए आप सभी का धन्यवाद।
@jatashankerpandey869710 ай бұрын
जै जै श्रीराम। बहुत ही शानदार आकर्षक मनोहारी गीत लगा। तबला वादन से और भी अच्छा लग रहा है। मैं जटाशंकर पाण्डेय मिर्जापुर उत्तर प्रदेश से। श्रीराम भगवान का भजन गाने का भी कोशिश करना।हर हर महादेव जय जय श्रीराम जय जय बीर बजरंगबली हनुमान।