Рет қаралды 711,348
इस वीडियो में आपको चंद्रबिंदु का प्रयोग अनुस्वार और चंद्रबिंदु में अंतर एवं हिंदी व्याकरण इन हिंदी सीखने को मिलेगा। बच्चों को अं की मात्रा कैसे सिखाएँ और चन्द्रबिन्दु लगाने के नियम विस्तार से समझाने का प्रयास किया गया है।इसके अतिरिक्त आपको इसमें चंद्रबिंदु का प्रयोग और चंद्रबिंदु वाले शब्द, चंद्रबिंदु एवं चंद्रबिंदु की मात्रा सम्बन्धी बहुत सारे शब्द उदाहरण सहित देखने को मिलेगा।बहुत से कमेंट आते हैं कि सर हमें हिंदी सीखना है हिंदी सीखने का तरीका क्या है तो उनके लिए मैंने हिंदी व्यकारण की वीडियो बनाना प्रारंभ कर दिया हूँ जिससे वे आसानी से हिंदी बोलना व हिंदी लिखना सीख जाएंगे।मुझे बहुत से पालकों के कमेंट आते हैं कि सर आप बच्चों को पढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका बताएँ हम बच्चों को होमवर्क कैसे कराएं और हमारे बच्चों को होशियार कैसे बनाएँ ताकि हमारे बच्चे आसानी से पढ़ना लिखना सीख जाएं।बहुत से शिक्षक है जो इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि बच्चों को पढ़ना कैसे सिखाएँ या बच्चों को अंक ज्ञान कैसे कराएं उन सभी के लिए मैने अपने इसी चैंनल #vishnu_atp में ज्ञानवर्धक वीडियो बनाकर रखी है। आज की वीडियो में में आपको ऐसी विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताने वाला हूँ जिससे बच्चों को पढ़ने में रुचि आएगी और बच्चों को खेल- खेल में आप पढ़ना व लिखना सिखा सकते हैं । बच्चों को पढ़ाना है सुनने में तो बहुत सरल लगता है लेकिन जब बच्चों को लिखना और पढ़ना सिखाना हो तब बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।पहले बच्चों को पढ़ना सिखाना पड़ता है फिर बच्चों को लिखना सिखाना पड़ता है अंक ज्ञान कराना पड़ता है उसके बाद बच्चों को गिनती सिखाई जाती है।जब बच्चे गिनती और अंक ज्ञान अच्छे से सीख जाते हैं तब बच्चों को हिंदी वर्णमाला और English alphabets सिखाते हैं।तो आइए आज मेरे इस वीडियो के माध्यम से आप बच्चों को पढ़ाने का सही तरीका सीख सकते हैं और आसानी से बच्चों को kids activity व कक्षा में गतिविधियों के द्वारा बच्चों को खेल-खेल में पढ़ना सिखा सकते हैं।
【For any queries my E-mail-】 vishnusharma712@gmail.com
【For business inquiries E-mail】 vishnusharma712@gmail.com