की तेरे घने लम्बे बालों से गुलाबी मुस्काते हुए गालों से तीखे तीखे नैनों से तेरे बिंदी झुमके गहनों से तेरे मुस्कराने से थोड़ा सा इतराने से हल्का शरमाने से खयाल तेरे अनजाने से तमाम इन मसलों से हमे बेपनाह इश्क हो गया है मेरा ना होके ये दिल कमबखत तेरे ख्वाब खयाल में खो गया है.!!