Рет қаралды 1,320,335
'मैसूर का शेर' कहे जाने वाले टीपू सुल्तान की जयंती पर कर्नाटक सरकार ने एक बड़ा समारोह आयोजित करने का फ़ैसला किया है. 18वीं सदी में मैसूर के शासक रहे टीपू सुल्तान का जन्म 10 नवंबर 1750 को हुआ था. कर्नाटक सरकार टीपू सुल्तान की जयंती पर लंबे अरसे से क्षेत्रीय कार्यक्रम आयोजित करती आई है. बीजेपी के विरोध के बावजूद कर्नाटक सरकार टीपू जयंती पर समारोह आयोजित कर रही है.
तस्वीरें: गेटी इमेज़स, रायटर्स, बीबीसी