Рет қаралды 241,528
छह साल की उम्र में उसे पोलियो हो गया था. 18 साल की थी जब एक भयानक सड़क हादसे का शिकार हुई. रीढ़ की हड्डी जगह जगह से टूट गई, कंधे अपनी जगह से हिल गए, कॉलरबोन, रिबकेज, पेल्विस.. सब टूट गया. शादी के बाद जब बच्चे की ख्वाहिश की, तो बार बार मिसकैरेज हुए. 43 की उम्र में गैंग्रीन के कारण एक टांग काटनी पड़ी. इसके बाद निमोनिया और इस दर्दनाक जिंदगी के कारण डिप्रेशन को भी झेलना पड़ा. फिर भी फ्रीडा कालो अपनी फेवरेट बनी रही. अपने जीवन के सारे दर्द को फ्रीडा ने अपनी पेंटिंग्स में दर्शाया.
#DWWoKaunThi #DWHindiPodcast
आपको वीडियो पसंद आया तो हमें सब्सक्राइब करना मत भूलिए. ऐसे ही और दिलचस्प वीडियो देखने के लिए यहां भी आएं..
Facebook: / dw.hindi
Instagram: / dw_hindi
Twitter: / dw_hindi
Homepage: www.dw.com/hindi