Рет қаралды 26,558
ये लड़की 50 Lit दूध से बनाती है 5000 रुपए/Lit वाला घी,गोबर-गौमूत्र से होती है खेती । Hetha । Badri ।
---
उत्तराखंड के चंपावत में Hetha बद्री गायों के नस्ल सुधार पर काम कर रहा है। चंपावत के भगीना भंडारी और नरियाल गांव में Hetha ने अपना पंचगव्य का सेंटर और संवर्धन केंद्र स्थापित किया है। चंपावत मेन मार्केट में इनका मार्केटिंग ऑफिस है। हर जगह स्थानीय लोगों को रोज़गार दिया है। बद्री गायों के दूध से यहां देसी घी बनाया जाता है। जो करीब 5000 रुपए किलो तक बिकता है। इन गायों के गौमूत्र से कई प्रकार के अर्क बनते हैं। बद्री गाय के गोबर से यहां ऑर्गेनिक खेती की जा रही है। Hetha के असीम रावत के साथ इस काम को चंपावत में किरन जी देख रही हैं। जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर देसी गाय के करीब आई हैं। किरन जी ने पंचगव्य की बकायदा ट्रेनिंग ली है। माटी इंडिया के इस वीडियो में किरन जी ने काफी काम की जानकारी दी हैं।
...
Hetha Whatsapp : 880 066 3775
Hetha Call : 880 066 3775
Hetha Email : sales@hetha.in
....
#desicow #desighee #matiindia #organicfarming #badricow #gircow #tharparkarcow #kankrejcow #panchgavya #cow #hetha