📍2018 की 65000 शिक्षक भर्ती में से 27713 पद खाली रह गए थे, छात्रों की याचिका पर अगस्त 2024 में High Court (Double Banch) ने इन 27713 पदों को नए विज्ञापन द्वारा 2 महीने के भीतर भरने का आदेश दिया था❗ जिसके खिलाफ Supreme Court में याचिका डाली गई. दिसंबर 2024 में Supreme Court ने भी High Court के आदेश को सही मानते हुए; आदेश से 2 महीने के भीतर भर्ती करने का फैसला दिया है❗ इसके बाद भी निर्लज्जता से यह कह देना कि कोई नई भर्ती देने की योजना ही नहीं है, इस सरकार की धूर्तता और शिक्षा/शिक्षकों के प्रति असंवेदनशीलता को दर्शाता है‼️
@Akp130327 күн бұрын
Sab kuch chhodkr mahakumbh me yogi g aur neta log lge thoda students log ke tarf bhi dhyan dijiye ki aandolan km ho