प्रकृति की गोद में बसा हुआ इंसानों द्वारा बसाया गया स्वर्ग, एक तो प्राकृतिक रुप से समपन्न छत्तीसगढ़ दूसरा मनुष्यों के आपसी तालमेल और समझदारी का परिणाम यह गाँव, बिल्कुल किसी फिल्मी काल्पनिक गाँव की भाँति प्रतीत होता है पर है वास्तविक, केवल आदर्श ही नहीं मेरे अनुसार स्वर्ग है, दिल खुश हो गया ऐसे भारतीय गाँव को देखकर, गाँववालों की सोच और मेहनत की सराहना, चैनल की मेहनत को दिल से धन्यवाद|