मंगल मंगल मंगल मंगल, मंगल सर को शिक्षकों की बात पुरजोर तरीके से उठाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद, ब्लॉक अध्यक्ष जी आप सदा ऐसे ही हम लोगों की बात सरकार तक पहुंचाते रहें हम लोग आप के साथ हैं।
@SarveshKumar-sr2cb5 ай бұрын
बेसिक शिक्षकों को चोर..कामचोर, बेईमान कहने वाले महान आत्माओं जरा गौर फरमाओ... पृथ्वी-अग्नि- जल - आकाश - और - वायु इन पांच तत्वों से मनुष्य शरीर बनता है..!! इसमें PAN और AADHAR जोड़ दें तो इन सात तत्वों से भारतीय बनता है! और इसमें भी अगर ... नामांकन... प्रवेशोत्सव... मैपिंग, एस.एम.सी. गठन, सायकल वितरण, ऑडिट, एस एम सी खाता प्रबंधन, एम ङी एम खाता प्रबंधन, आधार, टी.सी., शाला प्रमाण पत्र, पौधरोपण, शैक्षिक संवाद, ट्रेनिंग, हाउस होल्ड सर्वे, रैलियां, सभाएं, स्कूल चलो अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल महोत्सव, स्वच्छता अभियान, रसोइया चयन, खोज यात्रा, शाला सिद्धि, विज्ञान क्लब, रेडियो कार्यक्रम, टीवी कार्यक्रम, मीटिंग, टीएलएम, रेमेडियल, शिक्षा रथ, ई_अटेंडेंस, शिक्षक डायरी, शिक्षण योजना, पाठ्यक्रम, पुस्तकालय, बाल संसद, मूल्यांकन, परीक्षा, अंकपत्र, बाल सभा, फाईल, रजिस्टर, निरीक्षण, विद्यालय मरम्मत, छात्रवृत्ति, पोषाहार, कायाकल्प, कंपोजिट ग्रांट, हैंड वाश यूनिट, जनसूचना, शारदा अभियान, मिशन शक्ति, मिशन प्रेरणा, तम्बाकू मुक्त अभियान, विद्यालय अभिलेखीकरण, रंगाई पुताई, सामाजिक तालमेल बैठाना, जनगणना, मतगणना, पशु गणना, निरक्षर व्यक्तियों की सूचना, बोर्ड ड्यूटी, संस्कृत बोर्ड परीक्षा ड्यूटी, PET परीक्षा ड्यूटी, वोटर लिस्ट, ग्रामीण भ्रमण, पंचायत बी एल ओ, विधानसभा/लोकसभा बी एल ओ, विधानसभा/लोकसभा चुनाव पंचायत चुनाव, चुनाव पाठशाला, सैट 2 निर्माण एवं वितरण, गणवेश वितरण, जूता वितरण, मोजा वितरण, स्वेटर वितरण, बस्ता वितरण, पुस्तक वितरण, कार्यपुस्तिका वितरण, राशन वितरण, मध्यान्ह भोजन वितरण, फल/दुग्ध वितरण, मध्यान्ह धनराशि वितरण, मध्यान्ह भोजन डाटा राशन मध्यान्ह भोजन डाटा धनराशि विकलांग सूचना एकत्रीकरण, विकलांगों के खाता संख्या, विकलांग मतदाता सत्यापन, मीना मंच, एस एम सी बैठक, माँ समूह बैठक, पराली बैठक, मासिक बैठक, अन्य तमाम बैठक, स्वास्थ्य विभाग, पल्स पोलियो ड्रॉप, कृमि टेबलेट, आयरन गोली वितरण टीकाकरण, आरोग्य सेतु ऍप आरोग्य कवच ऍप प्रेरणा ऍप निष्ठा ऍप दीक्षा ऍप एम स्थापना ऍप रीड अलांग ऍप जूम ऍप टेलीग्राम ऍप सरल एप यू ट्यूब सेशन प्रेरणा प्रेरणा लक्ष्य ऍप प्रेरणा डी बी टी ऍप प्रेरणा स्टूडेंट काउंट ऍप गरुड़ ऍप वोटर हेल्पलाइन ऍप, प्रेरणा साथी पंजीकरण, श्रमिक पंजीकरण, शांति बैठक ट्रैफिक संचालन *सांड पकड़ो अभियान* *भूसा दान अभियान* *गंगा सफाई अभियान* *कोविड रोकथाम अभियान* *हाथ धुलाई अभियान* *पौध रोपण अभियान* *विश्व योगा अभियान* *अग्निपथ योजना प्रसार अभियान* *कावंड़िया मनोरंजन* *और सबसे विशेष* *कावंड़िये पैर दबाई एवम सेवा अभियान* आदि, आदि अनंत तत्वों को जोड़ दिया जावे तो वो मनुष्य *बेसिक शिक्षक बनता है...*
@SarveshKumar-sr2cb5 ай бұрын
सम्मानित साथियों 🙏🙏 आमजन मानस को भ्रम हो रहा है कि "शिक्षक ऑनलाइन हाज़िरी का विरोध कर रहे।" जबकि शिक्षक, online attendance का विरोध नहीं बल्कि उसके क्रियान्वयन में आ रही व्यवहारिक और आम समस्याओं के निस्तारण की मांग कर रहे हैं। साथ में उनकी यह उचित मांग है #EL की सुविधा दी जाए।हाफ डे लीव दिया जाये और _यह भी ऐसा नहीं है कि वह स्पेशल केस में मांग रहे, राज्य कर्मचारियों को पूर्व से ही यह सुविधा उपलब्ध है। वो भी इसलिए कि किसी के घर में कोई अप्रिय घटना हो, शादी हो या कोई अन्य महत्वपूर्ण कार्य हो तो उसको मेडिकल लीव न लेनी पड़े। आप ही बताएं, क्या कुछ अनैतिक मांग है ये ? _उन सभी के लिए जमील मलिक का शेर है कि:_ *एक ज़रा सी बात पे, हमको इतना तू बदनाम न कर,* *हमने अपने घाव छुपा कर, तेरे काज सँवारे हैं ।*
@gyaan19865 ай бұрын
Virodh bahut sahi ho raha hai.....5 salo me tang kar diya.. prashan k tugalki farmanon se.....nit nye navachar ... experiment...kaagaz pe achha bnne ki koshish...dharatal pe kuch nhi .. saare app inke kaam nhi karte ...
@गाज़ीपुरलहुरीकाशी5 ай бұрын
👍👌
@awadheshaaj36835 ай бұрын
Keep it up
@AnjaniMishra-j4t5 ай бұрын
बिलकुल सही
@devendrasingh49925 ай бұрын
शानदार प्रदर्शन एवं सफल नेतृत्व के लिए अटेवा अध्यक्ष धानापुर चन्दौली को बहुत बहुत धन्यवाद