Рет қаралды 7,245
डा० पुष्पा सक्सेना - देवयानी | Dr Pushpa Saxena - Devyani @kathasahityapro
लेखिका - डा० पुष्पा सक्सेना
जन्मः १७ मार्च, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश में।
शिक्षाः एम.ए. (हिंदी तथा भूगोल), पीएच.डी. राँची विश्वविद्यालय से।
डा० पुष्पा सक्सेना एक लंबे समय से अमेरिका में रह रही हैं। उन्होंने अपनी कहानियों में अमेरिका में रह रहे भारतीयों के अमेरिकी जीवन के ताने-बाने को बुना है। उनके जीवन-प्रसंग, तनाव तथा सरोकारों को प्रस्तुत करते हुए वे अमेरिकी परिवेश एवं अपने आस-पास घट रही घटनाओं के साक्षात अनुभवों को ही अपनी कहानी के कथानक के रूप में रखती हैं।
पुरस्कार / सम्मान
भारतेंदु हरिश्चंद्र राष्ट्रीय पुरस्कार, ऑथर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया, पर्यावरण मंत्रालय, राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा पुरस्कृत. सूर्यास्त के बाद कहानी पर भोजपुरी में फीचर फिल्म का निर्माण सहित अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कार एवं सम्मान से सम्मानित, उत्तर प्रदेश हिन्दी- संस्थान द्वारा वर्ष २०१४ का प्रवासी-भारतीय हिन्दी भूषण सम्मान ।
#hindiaudiobooks
#hindistories
#kahaniya #audiobook
#podcast #kathasahityapro