Рет қаралды 71,092
✍️राजेश खन्ना (जन्म: २९ दिसम्बर १९४२ - मृत्यु: १८ जुलाई २०१२) एक भारतीय बॉलीवुड अभिनेता, निर्देशक व निर्माता थे। उन्होंने कई हिन्दी फ़िल्में बनायीं और राजनीति में भी प्रवेश किया। वे नई दिल्ली लोक सभा सीट से पाँच वर्ष १९९१-९६ तक कांग्रेस पार्टी के सांसद रहे। बाद में उन्होंने राजनीति से सन्यास ले लिया।
उन्होंने कुल १८० फ़िल्मों और १६३ फीचर फ़िल्मों में काम किया, १२८ फ़िल्मों में मुख्य भूमिका निभायी, २२ में दोहरी भूमिका के अतिरिक्त १७ छोटी फ़िल्मों में भी काम किया।व तीन साल १९६९-७१ के अंदर १५ solo हिट फ़िल्मों में अभिनय करके बॉलीवुड का सुपरस्टार कहे जाने लगे।उन्हें फ़िल्मों में सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिये तीन बार फिल्म फेयर पुरस्कार मिला और १४ बार मनोनीत किया गया।
😮बंगाल फ़िल्म जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा हिन्दी फ़िल्मों के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी अधिकतम चार बार उनके ही नाम रहा और २५ बार मनोनीत किया गया।
🙂❤️२००५ में उन्हें फ़िल्मफेयर का लाइफटाइम अचीवमेण्ट अवार्ड दिया गया। राजेश खन्ना हिन्दी सिनेमा के पहले सुपर स्टार थे। १९६६ में उन्होंने आखिरी खत नामक फ़िल्म से अपने अभिनय की शुरुआत की। राज़, बहारों के सपने, आखिरी खत - उनकी लगातार तीन कामयाब फ़िल्में रहीं और बहारों के सपने पूर्णतः असफल हुई।
👉उन्होंने १९६६-१९९१ में ७४ स्वर्ण जयंती फ़िल्में की। ( golden jubilee hits)। उन्होंने १९६६-१९९१ में २२ रजत जयंती फ़िल्में किया। उन्होंने १९६६-१९९६ में ९ सामान्य हित्त फ़िल्म किया।
😮👉उन्होंने १९६६-२०१३ में १६३ फ़िल्म किया और १०५ हिट रहे।
🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️
आज ही के दिन #सुपरस्टार_राजेश_खन्ना हम सबको छोड़ चले गये ... उनकी याद में...
हम सब के प्यारे राजेश खन्ना ।
#छोड़_के_दुनिया_चले ।
रूला के हमको चले ।
#जतिन_खन्ना_है_आपका_वास्तविक_नाम।
याद रहेगा आपका, फिल्मों में काम ।
#हम_सब_के_प्यारे_राजेश_खन्ना ।
छोड़ के दुनिया चले ।
#रूला_के_हमको_चले ।
कहती है "काका" आपको दुनिया ।
#विश्वास_नहीं_होता,_चले_छोड़_आप_दुनिया।
रोटी की सही कीमत बता गये जानवरों से प्यार करना सीखा गये ।
#कहती_है_"काका"_आपको_दुनिया ।
विश्वास नहीं होता, चले छोड़ आप दुनिया ।
#भारतीय_फिल्मों_के_पहले_"सुपरस्टार"_कहलाएं ।
दर्द भरे गानों से रूलाएं ।
#अब_सच_में_रूला_गये ।
मिलने की आश लगाएं बैठे थे ।
#इतनी_जल्दी_चले_जाएंगे,_ये_नहीं_सोच_पाएं_थे ।
जिंदगी के सफर में गुजर गये आप ।
#अब_हो_न_पाएगी_आपसे_मुलाकात ।
हम सबके प्यारे राजेश खन्ना ।
#छोड़कर_दुनिया_चले। ।।