जगत उद्धारक संत रामपाल जी महाराज जी ने वेदों से प्रमाणित करके बताया है कि कबीर साहेब ही पूर्ण परमात्मा है। अथर्ववेद पवित्र अथर्ववेद काण्ड नं. 4 अनुवाक नं. 1 मंत्र 7 में प्रमाण है कि उस परमेश्वर का नाम कविर्देव अर्थात् कबीर परमेश्वर है, जिसने सर्व की रचना की है
@diwakarkumar26792 жыл бұрын
🎯हम एक ऐसा मानव समाज तैयार कर रहे हैं, जो किसी भी क्षेत्र में ईमानदारी से कार्य करके सबको न्याय दिलाएगा। छोटा बड़ा, अमीर-गरीब की खाई को मिटायेगा। आध्यात्मिक तत्वज्ञान के आधार से भारत विश्व का एक महान राष्ट्र होगा। अन्य सर्व राष्ट्र भारत वर्ष का अनुसरण करेंगे। - संत रामपाल जी महाराज जी