I am Telugu, but fallen in love with this Hindi poetry. Thanks to Chandraprakash ji for mentioning this here 🙏🏻 हिमगिरि के उत्तुंग शिखर पर, बैठ शिला की शीतल छाँह एक पुरुष, भीगे नयनों से देख रहा था प्रलय प्रवाह | नीचे जल था ऊपर हिम था, एक तरल था एक सघन, एक तत्व की ही प्रधानता कहो उसे जड़ या चेतन | दूर दूर तक विस्तृत था हिम स्तब्ध उसी के हृदय समान, नीरवता-सी शिला-चरण से टकराता फिरता पवमान | तरुण तपस्वी-सा वह बैठा साधन करता सुर-श्मशान, नीचे प्रलय सिंधु लहरों का होता था सकरूण अवसान। उसी तपस्वी-से लंबे थे देवदारु दो चार खड़े, हुए हिम-धवल, जैसे पत्थर बनकर ठिठुरे रहे अड़े। अवयव की दृढ़ मांस-पेशियाँ, ऊर्जस्वित था वीर्य्य अपार, स्फीत शिरायें, स्वस्थ रक्त का होता था जिनमें संचार। चिंता-कातर वदन हो रहा पौरुष जिसमें ओत-प्रोत, उधर उपेक्षामय यौवन का बहता भीतर मधुमय स्रोत। बँधी महावट से नौका थी सूखे में अब पड़ी रही, उतर चला था वह जल-प्लावन, और निकलने लगी मही। निकल रही थी मर्म वेदना करुणा विकल कहानी सी, वहाँ अकेली प्रकृति सुन रही, हँसती-सी पहचानी-सी। ओ चिंता की पहली रेखा, अरी विश्व-वन की व्याली, ज्वालामुखी स्फोट के भीषण प्रथम कंप-सी मतवाली। हे अभाव की चपल बालिके, री ललाट की खलखेला हरी-भरी-सी दौड़-धूप, ओ जल-माया की चल-रेखा। इस ग्रहकक्षा की हलचल- री तरल गरल की लघु-लहरी, जरा अमर-जीवन की, और न कुछ सुनने वाली, बहरी। अरी व्याधि की सूत्र-धारिणी- अरी आधि, मधुमय अभिशाप हृदय-गगन में धूमकेतु-सी, पुण्य-सृष्टि में सुंदर पाप। मनन करावेगी तू कितना? उस निश्चित जाति का जीव अमर मरेगा क्या? तू कितनी गहरी डाल रही है नींव। आह घिरेगी हृदय-लहलहे खेतों पर करका-घन-सी, छिपी रहेगी अंतरतम में सब के तू निगूढ़ धन-सी। बुद्धि, मनीषा, मति, आशा, चिंता तेरे हैं कितने नाम अरी पाप है तू, जा, चल जा यहाँ नहीं कुछ तेरा काम। विस्मृति आ, अवसाद घेर ले, नीरवते बस चुप कर दे, चेतनता चल जा, जड़ता से आज शून्य मेरा भर दे।" चिंता करता हूं मैं जितनी उस अतीत की, उस सुख की, उतनी ही अनंत में बनती जाती रेखाएं दुख की। आह सर्ग के अग्रदूत तुम असफल हुए, विलीन हुए, भक्षक या रक्षक जो समझो, केवल अपने मीन हुए। अरी आंधियों ओ बिजली की दिवा-रात्रि तेरा नतर्न, उसी वासना की उपासना, वह तेरा प्रत्यावत्तर्न। मणि-दीपों के अंधकारमय अरे निराशा पूर्ण भविष्य देव-दंभ के महामेध में सब कुछ ही बन गया हविष्य। अरे अमरता के चमकीले पुतलों तेरे ये जयनाद काँप रहे हैं आज प्रतिध्वनि बन कर मानो दीन विषाद। प्रकृति रही दुर्जेय, पराजित हम सब थे भूले मद में, भोले थे, हां तिरते केवल सब विलासिता के नद में। वे सब डूबे, डूबा उनका विभव, बन गया पारावार उमड़ रहा था देव-सुखों पर दुख-जलधि का नाद अपार। वह उन्मुक्त #विलास हुआ क्या स्वप्न रहा या छलना थी देवसृष्टि की सुख-विभावरी ताराओं की कलना थी। चलते थे सुरभित अंचल से जीवन के मधुमय निश्वास, कोलाहल में मुखरित होता देव जाति का सुख-विश्वास। सुख, केवल सुख का वह संग्रह, केंद्रीभूत हुआ इतना, छायापथ में नव तुषार का सघन मिलन होता जितना। सब कुछ थे स्वायत्त,विश्व के-बल, वैभव, आनंद अपार, उद्वेलित लहरों-सा होता उस समृद्धि का सुख संचार। कीर्ति, दीप्ती, शोभा थी नचती अरुण-किरण-सी चारों ओर, सप्तसिंधु के तरल कणों में, द्रुम-दल में, आनन्द-विभोर। शक्ति रही हां शक्ति-प्रकृति थी पद-तल में विनम्र विश्रांत, कंपती धरणी उन चरणों से होकर प्रतिदिन ही आक्रांत। स्वयं देव थे हम सब, तो फिर क्यों न विश्रृंखल होती सृष्टि? अरे अचानक हुई इसी से कड़ी आपदाओं की वृष्टि। गया, सभी कुछ गया,मधुर तम सुर-बालाओं का श्रृंगार, ऊषा ज्योत्स्ना-सा यौवन-स्मित मधुप-सदृश निश्चित विहार। भरी वासना-सरिता का वह कैसा था मदमत्त प्रवाह, प्रलय-जलधि में संगम जिसका देख हृदय था उठा कराह। चिर-किशोर-वय, नित्य विलासी सुरभित जिससे रहा दिगंत, आज तिरोहित हुआ कहां वह मधु से पूर्ण अनंत वसंत? कुसुमित कुंजों में वे पुलकित प्रेमालिंगन हुए विलीन, मौन हुई हैं मूर्छित तानें और न सुन पड़ती अब बीन। अब न कपोलों पर छाया-सी पड़ती मुख की सुरभित भाप भुज-मूलों में शिथिल वसन की व्यस्त न होती है अब माप। कंकण क्वणित, रणित नूपुर थे, हिलते थे छाती पर हार, मुखरित था कलरव,गीतों में स्वर लय का होता अभिसार। सौरभ से दिगंत पूरित था, अंतरिक्ष आलोक-अधीर, सब में एक अचेतन गति थी, जिसमें पिछड़ा रहे समीर। वह अनंग-पीड़ा-अनुभव-सा अंग-भंगियों का नत्तर्न, मधुकर के मरंद-उत्सव-सा मदिर भाव से आवत्तर्न।
@kaushikmishra21678 ай бұрын
अद्भुत..सराहनीय।
@S0S0ant17 ай бұрын
Hindi jaisi mriddu bhasha koyi nahi, shudh Hindi ek behti nadi ke saman kanon mai mano sangeet ka koyi raag chhed deti ho.
@lakhankanojia71997 ай бұрын
37:59
@lakhankanojia71997 ай бұрын
❤
@yogeshrajput13419 ай бұрын
चाणक्य जी ने जो निर्णय लिया शुद्ध हिंदी का वह बिल्कुल सही था। हमें अपनी भाषा, संस्कृति, सभ्यता पर गर्व है।
@mumbaichaking319210 ай бұрын
चार बार मैने 'चाणक्य' देखी है, वे सही है, वह मुझे प्रेरणा देती है. और उनका वो संवाद "हिमालय से लेकर समुद्र तक पग पग भूमी हमारी मातृ भूमी है. WoW. .!!
@AmanKumarInscrutableCosmos9 ай бұрын
चाणक्य और उपनिषद गंगा मुझे बहुत ही सुंदर लगी ,इनमे वास्तविक मूल्य हैं भारतीय संस्कृति के ।
@LOL-tz5kt10 ай бұрын
उपनिषद् गंगा अद्भुत श्रंखला है। बहुत ज्ञान वर्धन हुआ। अपनी संस्कृति को और अधिक पास से समझने का अवसर मिला। उसके लिए तो चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी का हृदय से धन्यवाद🙏💕
@LOL-tz5kt10 ай бұрын
यदि ईश्वर हैं तो संस्कृत का लोप कभी हो ही नहीं सकता। मुझे तो पूर्ण विश्वास है कि यह जागृति का समय है भारतीय संस्कृति, सभ्यता और सनातन धर्म पुनः बलिष्ठ हो रहे हैं। नमः शिवाय च नमः शिवायै🙏🙏🙏
@dandsamladi33329 ай бұрын
आपका विश्वास बहुत योग्य है.और आपको शायद मालूम होगा कि अपने विचार पूरे विश्वमें अंकित होते हैं.और जैसे विचार हैः ऐसे आचार होने लगता हैं.
@bichlaa459510 ай бұрын
माननीय चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी के द्वारा चाणक्य का अभिनय ऐतिहासिक और सदाबहार है बेहतरीन अभिनय के उदाहरण है है द्विवेदी बड़ी प्रसन्नता हुई भीष्म जी ने इन्हे yahaa bulakar इनको वो सम्मान मिलना चाहिए जो अभिनय के दिग्गजों को मिलता है ❤❤
@rajkumarpathak19139 ай бұрын
हिंदी माँ है और क्षेत्रीय भाषाएँ मासी हैं अन्ग्रेजी विदेशी भाषा है यह कभी भी मौसी नहीं हो सकती,जय श्री राम जय हिंदू राष्ट्र भारत माता की जय
@Mukesh.bihar5510 ай бұрын
चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी जैसा कोई चाणक्य नहीं बना। देश के युवा पीढ़ी के लिए कुछ खास बनाइए , जिसको जानकर अपने संस्कारों को ऊंचा उठा सकें।
@adhikaralasomashekar350310 ай бұрын
प्रणाम पितामह 🙏 प्रणाम आचार्य चाणक्य 🙏 "चाणक्य" धारावाहिक, चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी की महानतम रचना है। "चाणक्य" जैसा महान धारावाहिक बनाने के लिए, चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी को कोटि कोटि नमन 🙏 इतिहास सदैव चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी का ऋणी रहेगा। आज के दौर का और आने वाले युगों का कोई भी भी व्यक्ति जब भी "चाणक्य" धारावाहिक देखेगा, तब-तब उसे गौरव की अनुभूति अवश्य ही मिलेगी।
@tribhuwansharma42310 ай бұрын
आदरणीय डॉ प्रकाश चन्द्र द्विवेदी के चरणों में नमन। आपका जो व्यक्तिव है वही भाषा का प्रसार रखें क्योंकि आप सा न हुआ न होगा। हमारे ह्रदय मैं वही चाणक्य है जो आपके विचारों और व्यक्तित्व में है। आप इसलिए सबसे अलग है। कोई बड़े स्टार की आवश्यकता नही बस वह उस किरदार को जीए जो लोगों के मन में बसा है। मेरा ऐसा सोचना है। उदाहरण अक्षय कुमार कि चौहान वह इसकिरदार को नहीं निभा पाए इसके लिए साऊथ से किसी को ले सकते थे।आगे भी आप भाषा से समझोता न करे हम सीख लेंगे लेकिन आप वैसे ही रखें। जिनको नही आती उनके लिए सब टाइटल रखें। मुकेश जी ये आजतक का सबसे बेहतरीन शआॅ था इसके लिए आपका कृत्यग हूं। आभार
@vikaschaubey480610 ай бұрын
भारतीय संस्कृति को जीवंत करने का श्रेय मैं केवल इन्हीं को मानता हूं फिर से बुलाइए इनको और भी बहुत कुछ है इनके पास
@MrRahul646410 ай бұрын
मुकेश जी और चंद्रप्रकाश जी की जोड़ी कुछ अनोखा कर सकती है। देश के युवाओ के पास राष्ट्रवादी content है ही नहीं। कृपया इस पर विचार करे।
@KalkiKunwar-yl4yx10 ай бұрын
राष्ट्रवादी content बहुत हैं पर उन्हें कोई चांस ही नही देता ।
@MrRahul646410 ай бұрын
@@KalkiKunwar-yl4yxउदहारण के तोर पे?
@ShvetvaahanSpeaks10 ай бұрын
जिनके पास है, वो संघर्ष कर रहे मेरी तरह। श्रीमद्भगवद्गीता की शिक्षाओं को बढ़ावा देती, अंग्रेज़ी में एक फिक्शनल फैमिली ड्रामा साइंस fiction spy thriller की रचना की थी, किन्तु anti woke और राष्ट्रवादी कंटेंट होने के कारण वामपंथ से प्रभावित पब्लिकेशन हाउस रुचि नहीं दिखा रहे। अब भी manuscript saved है मेरे पास।😢😔
@MrRahul646410 ай бұрын
@@ShvetvaahanSpeaks ओह। आशा है भविष्य में आपको सफलता मिले। आपका यूट्यूब चैनल भी है। समय मिलने पर आपके चलचित्र देखूंगा।
@MrRahul646410 ай бұрын
@UltimateCricketFanOfficial दूसरे भाग में पहुचे गे लगता है।
@उमाशंकरद्विवेदी-प2घ10 ай бұрын
वन्दे मातरम् भारत माता की जय
@SanjayKumar-i4y9q2 ай бұрын
आज भारत की महान राष्ट्र वादी जोड़ी को देख ह्दय गर्वित हुआ अद्भुत अद्वितीय बहुत अच्छा लगा आप दोनो सुनकर प्रणाम
@rajtiwari738010 ай бұрын
चंद्र प्रकाश द्विवेदी जी और हमारे आदरणीय चाणक्य जी.. आपको देखते हुए हम बड़े हुए हैं। आज आपको इतने वर्षों पश्चात पुनः देखने और सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। चरण स्पर्श आचार्य चाणक्य 🙏🙏🙏🙏🙏
@siddharthpandey378310 ай бұрын
मुकेश जी! पद्म श्री डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी जैसे बुद्धिजीवियों का आपके चैनल पर बारंबार आगमन होना चाहिए। आपको द्विवेदी जी से भाषा के साथ साथ वेद, वेदांग, उपनिषद, पुराण, महाकाव्य, ग्रंथ, विचार, विचाधाराएं, व्यक्तिव आदि विभिन्न विषयों पर सूक्ष्मता से वार्ता करनी चाहिए। आप स्वयं पूरी तैयारी से अच्छे प्रश्न लेकर आएं अन्यथा परिचर्चा से पूर्व हम सभी से विभिन्न पक्षों पर प्रश्न देने को कहें। द्विवेदी जी को पुनः इन विषयों के विश्लेषण हेतु बुलाया जाए, यही आशा है।
@parasnathyadav386910 ай бұрын
जय श्री राम 💐🙏
@DrAKShukla10 ай бұрын
अद्भुत वार्ता है, जो भारत, भारतीय वाङ्मय और भारतीय संस्कृति की अनन्य प्रस्तुति का प्रतिरूप है। प्राचीन साहित्य और विरासत की आधुनिकता और प्रासंगिकता भी इस वार्ता से सिद्ध हो रही है।
@prakhardwivedi382010 ай бұрын
सम्राट समुद्रगुप्त और गुप्त साम्राज्य पर एक वेब सीरीज या फिल्म बनाई जानी चाहिए!
@arvindsinghrathore94989 ай бұрын
एक अरसे बाद शुद्ध हिन्दी के अनमोल बोल मुकेश खन्ना एवं द्विवेदी साहेब के मुख से सुनके दिल गदगद हो गया
@shrekvenki63610 ай бұрын
Two Legends on one screen.............!!! My respect to these legends.........My all time favorite personalities..............!!!
@IndicRenai-204710 ай бұрын
Chandraprakash dvivedi ji is my favorite director for tv shows. Those who want to know his brilliance should watch his three masterpiece serials chanakya, upnishad ganga, and surajya samhita. All are just full of Indian culture and history. Totaly loved those masterpiece.
@धनञ्जयकुलकर्णी9 ай бұрын
Thank you. I did not know about Surajya Samhita.
@sachindhumal42110 ай бұрын
आप की चाण्यक्य की प्रतिमा जो मन मे बसी है उसे कोई नही मिटा सकेगा।
@virenderbhatt9031Ай бұрын
डॉ. चंद्र प्रकाश द्विवेदी जी एक ज्ञानी पुरुष हैं उनकी रचनाएँ चाहे वो सीरियल हो या फिल्में दोनों ही छेत्र मे अद्वितीय हैं, वो ज्ञान और यथार्थ की अनुपम धरोहर बन जाती हैं ! जो ज्ञान, यथार्थ , भाषा और गुणवत्ता को पसंद करते हैं वो इनकी कृतियों को प्यार करते हैं , भले ही ऐसे लोगों की संख्या कम हो लेकिन उनके मन मे डॉ. चन्द्र प्रकाश जी लिए जो सम्मान है उसका मुकाबला नहीं किया जा सकता !
@harendrapratap124710 ай бұрын
One of the best conversation.. सभी देशवासियों को भारत की धरोहर को बचाने में अहम भूमिका निभानी चाहिए।। जय हिन्द।। जय भारत। ✨🙏
@dsocialpulse10 ай бұрын
बहोत ही बढ़िया वार्तालाप था । दूसरे कडी का हमें प्रतीक्षा रहेगा । जय हिंदू राष्ट् । जय भारत ।
@mangeshkhose42532 ай бұрын
उपनिषद गंगा जैसी टीवी सीरीज आपने हमें दी है, आप जैसे लोग परमात्मा द्वारा पृथ्वीपर भेजे जाते है जिसे हमारे जैसे निम्न कोटि के प्राणियों का उद्धार हो सके.
@YourCineGuru10 ай бұрын
Dr Chandraprakash Dwivedi ji- A Very Learned Person. We are left with only a few of such people in our country who can be considered a true scholar of the Hindi language.
@rajtiwari738010 ай бұрын
चतुर्वेदी तुम द्विवेदी जी का साक्षात्कार देख कर भी कुछ सीख न सके। अबे हिंदी में बोल यार
@cbarman4910 ай бұрын
हिंदी में लिखिए साब
@pravinkumarsrivatava328910 ай бұрын
Dost Angrezi seeks bhi lo .Regards
@parasnathyadav386910 ай бұрын
जय श्री राम 🌹💐🌹🙏🙏
@suryavangara35379 ай бұрын
485 Very intense and important conversation. I was always enamoured by Dr CPD. I used to listen to his Chanakya episodes intently to not miss even a beat of music and words. Some I may not have followed. So, when I started to earn better and wanted to buy DVDs. I purchased Mahabharat, Ramayan and Chanakya. They were costly, but invaluable. His comments about Sahitya, Hindi, Sanskrit and culture are all very important. I am very happy he mentioned 2014 as a break for Indian languages and culture and specifically mentioned Amit Shah ji and Modi ji. I wish he accelarate the actions on Sanskrit and revive Gurukul education in Sanskrit, Hindi, national Languages.
@AnjumanSharma10 ай бұрын
I have always admired Dr Dwivedi. Chanakya was and is still very impactful.
@Amitojha499 ай бұрын
मैं आज भी चाणक्य धारावाहिक की भाषा को उचित ही समझता हूँ, और वो ही मुझे पसंद है.
@hiteshghazal9 ай бұрын
🇮🇳🚩🕉️ जयश्रीराम
@mukeshkumarpatidar42319 ай бұрын
चन्द्र प्रकाश द्विवेदी जी का चाणक्य नाटक और चरित्र सबसे बेहतरीन लगे 🙏🙏🚩🚩
@siddhantmishra786710 ай бұрын
कब से हम ऐसे ही व्यक्ति के साक्षात्कार की प्रतीक्षा में थे। मुकेश जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद जय श्री राम
@hellosiksha23 күн бұрын
मैं आज अपने मन की एक बात बताना चाहती हूं,, जब रामायण और महाभारत सीरियल देखें तब मन में यही लगा की राम और सीता बिल्कुल ऐसे हीहोंगे,, महाभारत के सभी रूप जैसे पितामह भीष्म हो अथवा दुर्योधन हो, और श्री कृष्णा के तो दूसरे रूप की मैं कल्पना भी नहीं कर सकती,, बिल्कुल वैसे ही मौर्य काल के चाणक्य बिल्कुल आप ही रहे होंगे यह मेरे मन में बात पक्की बैठ गई है
@aparichit851310 ай бұрын
मुकेश जी आप स्वामी दयानंद जी के द्वारा बनाए गए आर्य समाज के गुरुकुलो के विद्वानों को अपने मंच पर बुलाइए । गुरुकुलो का भी प्रचार हो जायेगा । आपने भी दयानंद जी पर Vichar manch के serial में काम किया था । I am waiting for this 😊
@RAVI21j8 ай бұрын
अतिसुंदर शब्द जो सीधे दिलमे उतरते है 🙏
@Ak_Draws_10 ай бұрын
I COMPLETED MY DEGREE IN ENGLISH HONS AND TOOK HINDI AS A HONS ELECTIVE SUBJECT मै हिंदी मैं ऑनर्स करना चाहता था पर मेरे कॉलेज मैं वह उपलब्ध नहीं था हमारी आर्थिक स्तिथि भी उतनी मज़बूत नहीं थी कि मैं दूसरे कॉलेज मैं दाखिला करवा सकू I am from north east Support every language
@rishabhkhatri20210 ай бұрын
Chandraprakash dwivedi ji ko naman 🙏🙏🙏
@applecat61908 ай бұрын
खूप खूप छान मुलाखत 44:35 धन्यवाद मुकेशजी, चंद्रप्रकाश द्विवेदी (चाणक्य) यांना बोलवलं, त्यांचे अनमोल विचार समजले. महाराजां बाबत बोलताना आदर आणि प्रेम जाणवलं. खरंच भारी वाटलं. मराठीविषयी त्यांचे प्रेम जाणवलं. 🙏🙏 संपूर्ण कार्यक्रम आवडला. शुध्द हिंदी ऐकता आली.
@interviewforu10 ай бұрын
खुप छान. मी हिंदी भाषेला सपोर्ट करतो 🙌🏻 यह एक महान भारतीय भाषा है और कई राज्यों को एक साथ जोड़ती है।
@shaileshkawale704410 ай бұрын
उर्दू को हिंदी बताकर, हिंदी भाषा बोलने का आग्रह किया जा रहा है। जिसका bollywood/urduwood/terroristwood से संपर्क हुआ हो, वो तो भाषा जिहाद तो करेगा ही।
@parasnathyadav386910 ай бұрын
जय श्री राम 💐🌹💐🙏🙏
@Rohitssvfx10 ай бұрын
What a wonderful episode! I have always been a huge admirer of Doctor Dwivedi Saheb. For the first time, I watched him speak with a free mind and without any filters.
@AshwinKumar-kc7ly10 ай бұрын
Dr. Ji - आपकी आवाज़ सुनते समय, हर वक़्त मुझे tension होताता. आपकी आवाज़ को मैंने हमेशा आचार्य चाणक्य से जोड़ के रखा है. आप की वजह से हम सब को पता हैं की आचार्य चाणक्य कितना strict थे 🙂 I was only 11 when you made Chanakya. Although I was very young and not so mature, there was something in this series that caught my attention - and it became my favorite. Next I saw this again after 20 years - when I bought the collection of 48 CDs in Bangalore. I started watching this on a Friday evening, I was alone at home - saw all episodes back-to-back. Finished all 48 Episodes by Sunday evening 🙂 I still keep watching on youtube many times. Especially, I like the commentary that comes in the first episode. Where we hear background of Pataliputra. I have always liked the way the commentary ends - where it says how the Throne of Magadh came in the hands of last Nandas ruler - and how it say "......और इतिहास, देखरहा था......" - this sounds as if History had her plans and was just waiting for the right time. Love it! Thanks for giving us this masterpiece! 🙏
@garhwaliliterature13439 ай бұрын
कमाल है पाशा अल्हमदुलिल्लाह, क्या गज़ब का इंटरव्यू लिया है। Both are intellectual 🎉
@sagarsonik167310 ай бұрын
🇮🇳ज्ञान का भण्डार बहुत ही महत्वपूर्ण व्यक्ति को जानने का मौक़ा मिला मुकेश जी आपकी वजह से🙏🏻
@manishachaturvedi680710 ай бұрын
Mukesh khanna deserves Bharat Ratna for the astounding influence and contribution he has made to Indian art scene.
@isildurs-shack9 ай бұрын
What contribution lmfao
@rpsingh29119 ай бұрын
Chanakya was my favourite serial, more because of the language. Pure hindi at display, too good, why you want to make it simple, not needed. I wish some telecasts it once again. Lovely talk ,inspiring
@ratneshdwivedi79668 ай бұрын
धन्यवाद मुकेश खन्ना जी , जो आप चन्द्रप्रकाश द्विवेदी जी जैसे विद्वान व्यक्तित्व से साक्षात्कार करवाया 🙏
@mamtasingh-ks2xp9 ай бұрын
चंद्रप्रकाश जी आप अद्भुत हैं, अद्वितीय हैं, आपने जब चाणक्य जिया तो ये सोच पाना असम्भव था की चाणक्य आपसे इतर कोई और व्यक्तित्व हो सकते हैं। मेरे लिए आप इस युग के कालीदास हैं किंतु मै ये डाइजेस्ट नहीं कर पाई की आपने पृथ्वीराज का सर्वनाश क्यों किया? पृथ्वी राज जैसे महान प्रतापी सम्राट को फिल्माने का ऐसा जबरजस्त अवसर जब आपको मिला तो आपने उसे जोकर क्यों बना दिया?
@bhaskarchaturvedi60349 ай бұрын
बहुत शानदार और बौद्धिक एवम ज्ञान से भरा साक्षात्कार है। इस इंटरव्यू के वीडियो को सभी शैक्षिक संस्थानों में दिखाया जाना चाहिये। बेहद प्रेरणा दायक साक्षात्कार।
@AshokRaghuwanshi-n2h9 ай бұрын
Chandraprakash Divedi ji is desh ke tv , film industry ke legand h ,unhone ham jaise caroron logo ko apne etihas se parichay kraya h.unka lakh lakh thanks .
@sowmyaarjun64110 ай бұрын
Pranaam Pitamah, your show is excellent. I request you to invite the following people in your show - Arun Govil, Deepika Chikalia, Sunil Lahiri, Arjun Feroz Khan.
@harendrapratap124710 ай бұрын
One of the best वार्तालाप।। दोनों महानुभावों को मेरा प्रणाम।।💐🙏
@Thebikerdomination10 ай бұрын
Aese hi interview karte rahie Shaktiman ji,Bohot siksha milti h, Bohut acha lgta h hamara shaktiman ka yeh show.
@dandsamladi33329 ай бұрын
मुझे इस विडिओ को देखकर इतना अच्छा लगता है.और मुझे ये बताते हुए बहुत अभिमान होता है कि चूंकि मैं हमेशासे निस्सीम देशभक्त होनेसे, मेरी मातृभाषा कन्नड होनेसे भी ,मैंने भारतीय रिजर्व बैंक में हिंदी पत्राचा को बहुत महत्व दी थी.और हिंदी अधिकारियोंसे मोरी हिंदी भाषा ज्यादा परिपूर्ण है!! और मैंने संस्कृत भाषाका भी काफी अभ्यास किया है. और मै निष्ठावान हिंदुत्ववादी भी हूं. मैंने पाठशाला में कन्नड भाषा होते हुए भी हिंदीची तथा संस्कृत की दो दो परीक्षा उत्तीर्ण हुई हूं.
@Noname123rr10 ай бұрын
This guy should be included for our education.
@debanjanchatterjee37579 ай бұрын
Chandraprakash ji played the role of Chanakya brilliantly. He also directed the chanakya with accuracy.
@kavilashmanikpuri49649 ай бұрын
आज किसी की वजह से किसी की भाषा और ज्ञान की कमतरी का पता चला,, great द्विवेदी sir🎉🎉🎉🎉🎉
@babluchatte31579 ай бұрын
Aadarneey Dr.Chandraprakash Chanakkya Ji🙏🙏🙏🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🚩🚩🚩🇮🇳Pranaam sir
@rajnishpatel95947 ай бұрын
One of ❤❤my favourite serial
@AJ-kc7en10 ай бұрын
Salute to Dwivediji, always addressed our hero as Chatrapati Shivaji Maharaj... Mukeshji, please address our hero with full respect,i.e. Chatrapati Shivaji Maharaj instead of only Chatrapati Shivaji.
@Gaga99-y3x10 ай бұрын
There was a visible sharp difference in terms of intellect between the host and the guest.
@greennature857910 ай бұрын
Thank you for inviting him. I am so happy to hear his voice again. Chanakya was my favourite show. His acting was fabulous.
@PraveenSharma-ec2hk8 ай бұрын
साहेब , हिंदी को अंगीकार कर संवर्धन में योगदान मां भारती की सेवा , अद्भुत सराहनीय प्रयास , इस हेतु हम कृतार्थ , सिरोही मेरी अल्प जानकारी में , गोड़वाड़ का हिस्सा !
@subodhbajpai13 ай бұрын
आभार पितामह एवं टीम इतिहास पुरुष से भेंट कराने के लिए 🙏🙏
@राहुलसिंहओज-ठ3ट10 ай бұрын
सर आपने बहुत अच्छा किया इनको बुलाकर,अब आपसे अनुरोध है कि रामानंद सागर जी के रामायण के किरदारों को भी बुलाए प्लीज। मैं तो यह भी चाहूंगा कि श्री कृष्णा सीरियल में श्री कृष्णा का किरदार निभाने वाले सर्वप्रथम बनर्जी को भी आप बुलाए
@mithileshkumarjha84097 ай бұрын
मुझे तो चाणक्य की भाषा बहुत ही अच्छी लगी और यूट्यूब पर उपलब्ध होने के बाद मैंने लगातार सभी एपिसोड देखा है ।
@ashokshedbale3357 ай бұрын
Dr. Chandraprakash Dwivedi is a genius and everybody has seen his creations which were superb.
@mangalagupte11139 ай бұрын
मान दंड के शिरोधार्य श्री युत चंद्र प्रकाशजी आपके (आडनांव) मेही वेद निहित है उस तरहसे आप शिवजी के चंद्र के 4 थे चंद्रमा के समान पूर्णिमा की तरफ बरंबार अग्रेसर है आप के चरण मे मेरा प्रणाम
@manubhaiyadaw76449 ай бұрын
ધન્યવાદ.ભીષ્મ ચાણક્યની ચર્ચા રસપ્રદ રહી.🌹🌹🌹
@naraharibangalorenataraja22612 ай бұрын
I finished watching Chanakya day before for the fifteenth time. When Dwivedi ji is now talking, it still feels Chanakya is in him live! His Hindi as a spoken language in the serial was heard before as well in BR Chopra's Mahabharath much before Chanakya serial was made. But Chanakya serial made the deepest impact with the glorious Hindi which nearly sounds like Sanskrit
@MrRahul646410 ай бұрын
चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। बस सम्राट पृथ्वीराज में जो दूषित उर्दू भाषा को महत्व दिया और मुस्लिम आक्रांताऔं को मानवीय बनाया उससे मन दुखा और निराश हुआ। आपसे अपेक्षा थी कि आप अपने चाणक्य जैसे धारावाहिक में जो शत्रुबोध का प्रदर्शन किया वैसा ही कुछ सम्राट पृथ्वीराज मूवी में भी करेंगे। यशराज जैसे घराने के साथ मूवी बनाने पर आपकी विवशता समझ सकते हैं। परन्तु भविष्य में अपने मूल्यों से समझोता ना करे। आपके लाखो में जो प्रशंसक वे निराश होते हैं।
@mahadevzone259010 ай бұрын
Muje inhe dekh kar bahut khusi ho rahi hai 🙏🚩🕉️
@kirtikumarahf845310 ай бұрын
જય હિન્દ..Greatly appreciate
@Logicc-Gate9 ай бұрын
जब डॉ चंद्र प्रकाश द्विवेदी जैसे व्यक्ति, किंतु परंतु लगाकर औरंगजेब जैसे आततायी के पक्ष में बोलने लगते हैं, तो यह समाज के लिए अत्यंत घातक होता है.... इस तरह के अर्धसत्य बोलने वाले वक्ताओं से सनातन की बहुत हानि होती रही है।
@gopalanantwar9 ай бұрын
पहला देखा हिंदी, जो मराठी में घुला I अमृताची भाषा को सही सही तुला II मुकेश जी, आपका उद्गम जो मैंने देखा, वह कोई बच्चों वाली सिरियल थी, शायद शक्तिमान... आप अगर उसे या उस जैसी ही रचना में पूरी शक्ति लगाते रहते, तो आपकी पहचान बन जाती, और यहां पर hat लगाकर न बैठना पडता.. ख़ैर यह मेरी personal नासमझ भी हो सकती है, क्योंकि मैं आपके निकट कार्यकाल तथा वर्तमान achievements को नहीं जानता, बहरहाल जिस शख्स को आपने interview के लिए चुना है, वे निश्चय ही प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के स्वामी हैं.. इस कार्य के लिये आपके, बड़े धन्यवाद... thanks.
@aaloygangopadhyay802610 ай бұрын
पितामह, आपको कैसे धन्यवाद दू इसको व्यक्त करने की भाषा मेरे पास नहीं है। आपने मेरे सुझाओं पर विचार किए और आचार्य विष्णुगुप्त चाणक्य को आपके शो पर बुलाए। अब धैर्य की प्रतीक्षा नहीं सहा जा रहा हैं.... मेरा प्रणाम स्वीकार करें पितामह, आचार्य 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
@mayukhmukherjee80807 ай бұрын
Thank you so much, Mukesh sir, for calling Dr. Chandraprakash Dwivedi ji in the show. He is an avid researcher in the field of language, literature, and history as well mythology. Yesteryear's winner of the Padma award- he is tbe creator of Chanakya as well as Upanishad Ganga. A knowledgeable & educated person indeed. ❤❤❤
@dandsamladi33329 ай бұрын
मैंने चाणक्य जरा सा देखा था.लेकिन उसे निरंतर देख नही पायी थी.लेकिन यूट्युबवर उपलब्ध है तो जरूर देखूंगी.क्योंकी अब मेरे पास.समय ही समय है!
@anilpanchbhai9 ай бұрын
नमस्कार, आपण दोनों भी बहुत बड़े व्यक्ति हो, आदरणीय भी हो। वैसे मुकेश सर, हम तो आपके माध्यम से श्री चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी को बड़े लगाव से सुनने आये थे। पर बीच-बीच में आप उनके संवाद में तीव्रता से रुकावटें उत्पन्न कर रहे थे, जो मुझे प्रमाणित नहीं लगा। आप प्रश्न पूछ कर आमंत्रितों को बोलने का समय देना चाहिए था। मै आप का भी बहुत सम्मान करता हूं। अन्यथा नहीं लेना। चलो, आगे बढ़ायें! शुभेच्छु, धन्यवाद।
@मीराचौरसिया10 ай бұрын
चाणक्य की चर्चा और द्विवेदी जी को सुनकर बहुत अच्छा लगा इस कार्यक्रम को देखकर मैं अपने उन पुराने दिनों को जीने लगी थीं ।❤❤🙏🙏
@kalpanakhare482410 ай бұрын
चाणक्य धारावाहिक में उत्कृष्ट हिन्दी सुनने को मिलती है.
@aartimore85139 ай бұрын
❤ बहुत ही अच्छा, उदबोध पुर्ण लगा ये वार्तालाप। आप दोनों हस्तियों को नमन , श्री चंद्रप्रकाश जी का मराठी के प्रति प्रेम, और ज्ञान देखकर एक मराठी होनेसे बहुत ही गर्व महसूस किया। ईश्वर आपके प्रयासों को सफलता प्रदान करे। जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम
@AkashSingh-oh5tn10 ай бұрын
वह व्यक्ति जिसे वास्तव मे सुना और समझा जाना चाहिए उनके आगमन की खबर से हृदय प्रफुल्लित है
@indianitgirlandmom710 ай бұрын
Thank you for bringing Chandraprakash Dwivedi ji
@LakshManukumar10799 ай бұрын
Intellectual Peak Personality Dr Chandrapraksh Dwivedi Ji🇮🇳🌍🙏
@parmanandmakhija15912 ай бұрын
VERY MUCH RESPECT AND HEARTLY CONGRATS TO SHRI CHANDRAPRAKSH DWIVEDI
@NishuJangid-xe5nz10 ай бұрын
मैं आज भी आपका ही chankya द्देखती हूँ, और मेरी बेटिओं को भी दिखती हूँ, लेकिन पिक्चर क्वेलिटी की वजह से और pure hindi की वजह से, वो नया वाला चंद्र गुप्त मौर्य देखती है, but उसमें भी chankya hi उन्हें अच्छे लगते हैं, कहीं बड़े कठोर, कहीं बिल्कुल नर्म, आज की पीढ़ी को भी chankya आचार्य जैसे गुरु की बहूत ज्यादा जरूरत है, लेकिन दुःख होता है कोई नहीं है
@CARockey10 ай бұрын
This conversion is the ocean of knowledge
@याफूर9 ай бұрын
अभिनंदन। जै पयदल। आदमी बचाओ, पैदल लाओ। PAYDAL is Asylum to the Nation.
@MrRahul646410 ай бұрын
@17:11 में आदरणीय चंद्रप्रकाश जी से सहमत नहीं हूँ कि हिंदी और उर्दू अलग नहीं हो सकती। यदि हम संस्कृत निष्ठ हिंदी बोलने का प्रयास करे जो कि FAT(Farsi, Arbi aur Turki) Free हो तो हिंदी की शुद्धि सम्भव है।
@jitendrakp9 ай бұрын
Dono sajjan, Guni, Gayani jano ko Saadar Pranam 🙏🙏
@abhijitsatapathy28989 ай бұрын
Jai Jagannath I'm from KALINGA, same problem happen with ODIA language and peoples.
@madhav5309 ай бұрын
Chandraprakash ji ko sat sat naman, please sir aap apna kaam karte rahe
@MrRahul646410 ай бұрын
चंद्रप्रकाश जी के पास अब भी कम से कम १५ वर्श और है जिसमें वे हिंदी, इतिहास राष्ट्रवाद के दृष्टिकोण से बिना अल्पसंख्यक तुष्टीकरण को ध्यान में रखते हुए, धर्म को केंद्र में रखते हुए कोई मूवी या ott सीरीज बनाए जिससे आने वाले ५० वर्षों तक देश के युवाओ के लिए प्रेरणा का स्त्रोत उपलब्ध रहे जैसे आपने अपने चाणक्य सीरीज से करा। इससे आप अपना उत्तरदायित्व समझे।
@shaileshkawale704410 ай бұрын
उर्दू को हिंदी बताकर, हिंदी भाषा बोलने का आग्रह किया जा रहा है।
@IndicRenai-204710 ай бұрын
आपने सुराज्य संहिता देखी क्या बहुत अच्छी सीरीज है हाल की की बनाई हुई है इनकी
@MrRahul646410 ай бұрын
@@IndicRenai-2047 धन्यावाद इतना अच्छा सुझाव देने के लिए। संसद टीवी पर इसके १३ कड़ी दिखा रहा है। क्या १३ कड़ियां ही हैं??
@IndicRenai-204710 ай бұрын
@@MrRahul6464 ha itni hi hai. Or sari masterpeice hai
@MrRahul646410 ай бұрын
@@IndicRenai-2047 👍🙏
@seeyalisiingh739010 ай бұрын
Very Nice show, informative and enlightening. Shukriya
@kktheunforgettable45399 ай бұрын
Chanakya is the best serial I have seen,,,,.....great serial
@survodayam11210 ай бұрын
प्रणाम पितामह 🙏
@creator_rishu5 ай бұрын
आजकल के कार्यक्रमों में व्यक्तिगत संघर्ष तो है लेकिन उनमें देश नहीं है, समाज नहीं है, संस्कृति नहीं है।
@rajsaggar367310 ай бұрын
Though Mukesh sir made the Bhishama character as a legend but I liked his best performance to which I hardly see him talking is Vishwamitra. I am sure that was his most outstanding performance. He actually made this character well and truly alive but sadly he doesn’t talk much about