Рет қаралды 935
नमस्कार दोस्तों, मैं हूं डॉ. रजत मालोत, डायरेक्टर मालोत हॉस्पिटल, जयपुर। आज की इस वीडियो में मैं आपके साथ एक प्रेरणादायक केस शेयर कर रहा हूं, जिसमें एक 12 साल का बच्चा सेरेब्रल पाल्सी से ग्रसित था। वह ना तो ठीक से बैठ पाता था और ना ही चल पाता था। उसके पेरेंट्स ने कई जगह उसका इलाज कराया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली।
आखिरकार, वह मेरे पास आया और मैंने उसकी स्थिति को गहराई से इवेलुएट किया। मैंने निर्णय लिया कि सर्जरी के जरिए उसके पैरों और घुटनों की समस्या को सही किया जा सकता है। हमने उसकी सर्जरी की और कुछ महीनों के बाद, बच्चा अब खड़ा होकर चलने लगा है, और स्टिक की मदद से चलने की कोशिश कर रहा है। हमें उम्मीद है कि अगले 6-8 महीनों में उसकी स्थिति और भी बेहतर होगी।
सेरेब्रल पाल्सी जैसी स्थिति में यह सोचना गलत है कि बच्चा कभी सामान्य रूप से चल नहीं सकेगा। सही इलाज और समर्पित फिजियोथेरेपी से बहुत सुधार हो सकता है। अगर आपको लगता है कि आपके बच्चे को सेरेब्रल पाल्सी है और सर्जरी की आवश्यकता है, तो हमसे संपर्क करें।
वीडियो को लाइक करें, शेयर करें और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि आपको हमारे नए वीडियोज़ की जानकारी मिलती रहे। धन्यवाद!
#CerebralPalsy #ChildSurgerySuccess #CerebralPalsyTreatment #PhysiotherapyForCerebralPalsy #PediatricSurgery #DrRajatMalo #MalotHospital #ChildHealth #OrthopedicSurgery #CerebralPalsyRecovery #CerebralPalsyAwareness