Рет қаралды 3,932
सभी दर्शकों को नमस्कार मैं मित्तरसैन चमार बुलेटिन यूट्यूब चैनल में आप सभी का स्वागत करता हूं दर्शकों मैंने एक ऐसा गांव देखा हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में बलदवाड़ा गांव के नाम से प्रसिद्ध है
और इसके गांव के लोग इतने जागरूक लोग हैं कि उनके यहां 50 वर्ष पुराना एक गुरु #रविदास जी का मंदिर है और यह लोग साप्ताहिक सत्संग समागम भी गुरु रविदास जी का करते हैं और यह लोग माघ पूर्णिमा गुरु रविदास जयंती से पहले 7 दिन पहले एक विशाल शोभा यात्रा निकालते हैं 5/2/2025 को शोभायात्रा इतनी भव्य होती है कि आसपास के इलाकों से लोग अपने वाहनों के द्वारा इस शोभायात्रा में शामिल होते हैं ढाई 300 गाड़ियों का काफिला 50 से 100 टू व्हीलर बाइक समूह के साथ में और गुरु रविदास जी की तरह तरह की झांकियां लेकर के बलवाड़ा गांव से चलते हुए सरका घाट पहुंचते हैं बलवाड़ा से चलकर अन्य गांव से जब गुजरते है तो सभी गांव वाले गुरु रविदास जी की शोभा यात्रा का श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत करते हैं और जगह जगह चाय पानी ब्रेड पकोड़ा की आदि की व्यवस्था करते हैं
और श्री चरण छू गंगा से आए संत सुरेंद्र दास महाराज जी का भव्य स्वागत मैं भारी उत्साह संगत में देखने को मिलता है।