Рет қаралды 20,080
सती अनुसुइया धाम के प्रबंधक स्वामी सतीश दास महाराज जी की अध्यक्षता में कल दिनांक 2 फरवरी को सती अनुसुइया धाम में सतगुरु रविदास जी महाराज की 648 वी जयंती के उपलक्ष में आयोजित होने वाली कन्या विवाह एवं 648 किलो केक कटिंग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा नगीना लोकसभा सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद जी के प्रस्तावित कार्यक्रम के संदर्भ में शुक्रताल पहुंच कर स्वामी सतीश दास महाराज जी के साथ कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की