चित्तौड़गढ़ पारसोली थाना सो टन से अधिक अवैध बजरी स्टॉक जब्त, प्रकरण दर्ज

  Рет қаралды 125

kamlesh mehta

kamlesh mehta

Күн бұрын

पारसोली थाना पुलिस एवं खनिज विभाग चितौडगढ की बजरी माफियाओं के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही।
सो टन से अधिक अवैध बजरी स्टॉक जब्त, प्रकरण दर्ज।
चित्तौड़गढ़, पुलिस थाना पारसोली द्वारा बजरी माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना पुलिस एवं खनिज विभाग चितौडगढ ने संयुक्त कार्यवाही कर सो टन से अधिक अवैध बजरी स्टॉक जब्त कर बजरी माफियाओं के विरुद्ध अवैध बजरी स्टॉक को लेकर प्रकरण दर्ज किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध रुप से बजरी स्टॉक करने वाले बजरी माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के मध्यनजर एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी पारसोली प्रेमसिंह व पुलिस जाप्ता एएसआई गोविंद सिंह, भवानी सिंह, मनोज, प्रितम, रतनसिंह, रामराज, मस्तराम व गिरिराज द्वारा खनिज विभाग चितौडगढ के साथ संयुक्त रुप से गांव मालीखेडा में अवैध बजरी स्टॉक पर कार्यवाही करते हुए सो टन से अधिक बजरी स्टॉक को जब्त कर दो बजरी माफियाओं के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस थाना पारसोली द्वारा राजस्थान सरकार एवं माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार अवैध बजरी परिवहन को लेकर जीरो टोलरेंस पर कार्य किया जा रहा है।

Пікірлер
Inside the Dark Web: How Cyber Criminals Operate in India | Jist
2:00:42