Рет қаралды 7
हिना आज़मी/देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून अपने जायके के लिए भी खूब मशहूर है. अगर आप पेटीज पसंद करते हैं, तो हम आज आपको एक ऐसी दुकान का पता बताने जा रहे हैं, जहां एक या दो तरह की नहीं, बल्कि 45 प्रकार की लजीज पेटीज खाने के लिए मिल जाएगी.
इस दुकान का नाम पेटीज पॉइंट है, जो देहरादून के करणपुर में है. यहां आपको बटर, पनीर और मिक्स वेजिटेबल से तैयार की हुई दर्जनों पेटीज खाने के लिए मिल जाएंगी.
पेटीज पॉइंट के मालिक अर्चित गौड़ ने कहा कि उन्होंने साल 2016 में इस दुकान की शुरुआत की थी. उनके कई ग्राहक तब से लेकर आज तक उनके यहां पेटीज का स्वाद लेने आते हैं. उन्होंने बताया कि उनके पिता पिछले 40 सालों से कुकिंग करते हैं और उन्हीं से ही उन्होंने ये सब बनाना सीखा.अर्चित बताते हैं कि उनकी दुकान पर 45 तरह की पेटीज परोसी जाती हैं, जो 100 फीसदी वेज और एगलेस होती है, इसलिए भी लोग यहां आना पसंद करते हैं.
उन्होंने बताया कि हमारे यहां पर ज्यादातर बार्बिक्यू चीज फ्लेवर पेटीज की डिमांड रहती है. इसके अलावा यहां अनियन पेटीज, मखनी पेटीज, पनीर पेटीज, पनीर मिक्स वेज पेटीज समेत कई तरह की वैरायटी में पेटीज का स्वाद मिल जाता है.
कई सालों से पेटीज प्वाइंट की पेटीज का स्वाद ले रहे प्रशांत कुमार बताते हैं कि वह बचपन में पेटीज खाना बहुत पसंद करते थे. इतने सालों बाद उन्हें जब यहां वही स्वाद मिला, तो अब लगातार वह यहीं पेटीज खाने आते हैं. उन्होंने बताया कि वह वेजिटेरियन हैं और उन्हें यहां पर स्वाद के साथ-साथ प्योर वेजीटेरियन पेटीज खाने के लिए मिल जाती है. इसलिए ही वह यहां आना पसंद करते हैं. प्रशांत का कहना है कि वह यहां की गारंटी देते हैं कि अगर कोई भी शख्स यहां की पेटीज का स्वाद लेगा, तो वह कहीं और कुछ भी खाना पसंद नहीं करेगा क्योंकि यहां टेस्ट में क्वालिटी मिलती है.
कहां है पेटीज प्वाइंट?
अगर आप भी खाने-पीने का शौक रखते हैं और पेटीज प्वाइंट की पेटीज खाना चाहते हैं, तो आप देहरादून के सर्वे चौक पर पहुंचे, जहां से होते हुए आप करणपुर आएं. यहां कुछ ही दूरी पर दाएं ओर आपको पेटीज प्वाइंट नाम से दुकान दिख जाएगी, जहां आपको करीब 45 तरह की पेटीज खाने के लिए मिल जाएगी. इनके दाम 20 रुपये से शुरू होते हैं.
News18 Local एक हाइपरलोकल प्लेटफॉर्म है, जिसमें अलग-अलग जिलों से आपके लिए हिंदी में न्यूज अपडेट और वीडियो पेश किए जाते हैं. News18 Local में आपके आसपास के स्थानीय इवेंट्स, मुद्दों, नगरीय समस्याओं, सूचनाओं, त्योहारों, यूटिलिटी, शिक्षा और नौकरी के अवसर, सरकारी घोषणाओं, सक्सेस स्टोरी, ऐतिहासिक जगहों और पर्यटन स्थलों से जुड़ी खबरें भी कवर की जाती हैं.
Follow us @
/ news18hindi
/ news18hindi
/ news18hindi