Рет қаралды 34,438
CCI ने दिये फिल्पकार्ट और अमेजन की जांच के आदेश
फिल्पकार्ट और अमेजन प्रतिस्पर्धा नियमों के उल्लघन के आरोपी
प्रतिस्पर्धा नियामक भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग यानि CCI ने बिक्री मूल्य में भारी भरकम छूट और पसंदीदा विक्रेताओं के साथ गठजोड़ समेत कई अनियमितताओं के आरोप में ई-कॉमर्स कंपनियां अमेजन और फ्लिपटकार्ट के खिलाफ जांच का आदेश दिया है । मामला प्रतिस्पर्धा कानून के उल्लंघन से जुड़ा है। दिल्ली व्यापार महासंघ की शिकायत पर जांच का आदेश दिया गया है। व्यापारियों की संस्था का आरोप है कि ई-कॉमर्स कंपनियां सूचीबद्ध करने में चुनिंदा विक्रेताओं को तरजीह देने, विशेष गठजोड़ करने और निजी लेबलों समेत अन्य प्र6तिस्पर्धी रोधी गतिविधियों में शामिल हैं। सीसीआई ने आदेश में कहा कि जांच करने की जरूरत है कि फ्लिपकार्ट और अमेजन की ओर से दी जा रही कथित भारी छूट, कुछ विक्रेताओं को अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ने में तरजीह देना और उनके साथ विशेष समझौते का उपयोग क्या प्रतिस्पर्धा को रोकने की चाल है । आयोग ने डायरेक्टर जनरल को 60 दिन के अंदर जांच पूरी करने और रिपोर्ट जमा करने को कहा है।
Guest: Praveen Khandelwal, Secretary General, Confederation of All India Traders (CAIT),
Dhanendra Kumar, Former First Chairman,Competition Commission of India (CCI),
Sangram Patnaik, Corporate Lawyer,
Rajneesh Kumar, Chief Corporate Affairs Officer, Flipkart,
Anchor: Kavindra Sachan