Рет қаралды 29,009
अर्थव्यवस्था से जुड़े कुछ नये संकेत सामने आ आये है. जुलाई में देश में औद्योगिक उत्पादन बढ़कर 4.3 फीसदी पर पहुंच गया. जून में यह 2 फीसदी था. कोर सेक्टर की अच्छी ग्रोथ से जुलाई में औद्योगिक उत्पादन बढ़ा है. वहीं बिजली उत्पादन में जुलाई में 4.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई,वहीं खनन क्षेत्र की वृद्धि दर इस साल जुलाई में बढ़कर 4.9 प्रतिशत रही जो पिछले वर्ष इसी महीने में 3.4 प्रतिशत रही थी वहीं दूसरी ओर खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ने से अगस्त महीने में खुदरा मुद्रास्फीति मामूली बढ़कर 3.21 प्रतिशत पर पहुंच गयी. इससे पिछले महीने जुलाई में यह 3.15 प्रतिशत थी. इस सबके बावजूद अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का मानना है कि आर्थिक जगत में विकास दर की रफ्तार कम होने के बाद भी भारत चीन से बहुत आगे है और विश्व की सबसे तेजी से विकास करने वाली बड़ी अर्थव्यस्था बना रहेगा। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने साल 2019-2020 के लिए भारत के आर्थिक विकास दर को 0.3 फीसदी कम कर 7.2 फीसदी तक रहने का अनुमान जताया है.
Anchor:- Kavindra Sachan
Producer: Sagheer Ahmad
Guest: Ajay Dua, Former Secretary, Ministry of Commerce & Industry,
Subhomoy Bhattacharjee, Consulting Editor, The Business Standard,
S.K. Jindal, Chairman, Investment & Capital Markets, ASSOCHAM,