EP 108: सतारा का सनकी DOCTOR जो औरतों को ज़िंदा दफ़नाता था,पूरी कहानी शम्स की ज़ुबानी| Crime Tak

  Рет қаралды 1,689,488

Crime Tak

Crime Tak

Күн бұрын

#SHAMSTAHIRKHAN #PUNEMURDERMYSTERY #PHSYCODOCTOR
पुणे से करीब सवा सौ किलोमीटर की दूरी पर सतारा इलाके में तीन महीने पहले एक महिला गायब हो जाती है. इसके बाद पुलिस उसे ढूंढते-ढूंढते एक डॉक्टर के फार्म हाउस जा पहुंचती है. वहां पहुंचने के बाद नारियल के एक पेड़ के नीचे जब खुदाई की जाती है, तो महिला कंकाल की शक्ल में बाहर निकल आती है.
सतारा का सनकी डॉक्टर है सीरियल किलर
इसके बाद पुलिस पांच और नारियल के पेड़ के नीचे खुदाई करती है और वहां से पांच और कंकाल निकल आते हैं. दरअसल एक डॉक्टर ने अपनी सनक के चलते पूरे फार्म हाउस को ही कब्रिस्तान बना दिया था. वैसे इस फार्म हाउस में अभी भी नारियल के कई और पेड़ हैं.
पिछले 13 सालों से पड़ा था पर्दा
सीरियल किलिंग की इस सनसनीखेज कहानी पर पिछले 13 सालों से पर्दा पड़ा था. इस डॉक्टर ने पहला कत्ल 13 साल पहले किया था और पहली लाश भी उसी फार्म हाउस में दफनाने के बाद उस पर नारियल का पेड़ लग दिया था. उसके बाद से अब तक छह कंकाल तो बाहर आ चुके हैं, जबकि 11 और महिलाओं के गायब होने की खबर हर किसी को डरा रही है कि गिनती पता नहीं कहां तक पहुंचेगी?
RTI कार्यकर्ता के तौर पर रहा है मशहूर
डॉक्टर सुनील पोल सतारा के वाई इलाके में एक अस्पताल में पिछले 15 साल से काम कर रहा था. वो मरीजों को ऑपरेशन से पहले बेहोशी का इंजेक्शन देता था. डॉक्टर सुनील पोल इलाके में आरटीआई एक्टिविस्ट के तौर पर भी काफी मशहूर था. आरटीईआई के जरिए उसने कई लोगों को एंटी करप्शन ब्यूरो से पकड़वाया भी था. उससे इलाके की पुलिस और दूसरे बड़े लोग भी डरते थे.
ऐसे सामने आई डॉक्टर की सनक
सतारा के वेलम गांव की मंगला जेधे नाम की एक महिला इसी साल जून में अचानक गायब हो गई. मंगला डॉक्टर पोल के संपर्क में थी, बाद में मंगला के घर वालों ने डॉक्टर पोल पर मंगला का अपहरण करने का इल्जाम लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट भी लिखाई. इसी बीच पुलिस को पता चला कि मंगला का मोबाइल फोन डॉक्टर सुनील पोल की प्रेमिका ज्योति इस्तेमाल कर रही है.
प्रेमिका ने किया खुलासा
इसके बाद पुलिस ने जब ज्योति को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो ज्योति ने सारा सच उगल दिया. उसी ने बताया कि मंगला को डॉक्टर पोल ने मारने के बाद फार्म हाउस में दफना दिया है. पुलिस पहली बार फार्म हाउस पहुंची और तब सिर्फ मंगला ही नहीं बल्कि पांच और कंकार बाहर आ गए.
प्रेमिका के कत्ल की भी थी तैयारी
बकौल पुलिस फार्म हाउस में जो दो ताजा गड्ढे मिले हैं, उनमें से एक गड्ढा डाक्टर पोल ने खुद अपनी प्रेमिका ज्योति के लिए खोदा था यानी अगला कत्ल ज्योति का होना था. ज्योति के खुलासे के बाद पुलिस ने जब डॉक्टर पोल को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो पता चला कि सीरियल किलिंग का ये सिलसिला 2003 में शुरू हुआ था. यानी डॉक्टर पोल ने पहला कत्ल 13 साल पहले किया था.
2003 से शुरू हुआ कत्ल का सिलसिला
2003 में पहला कत्ल 35 साल की सुरेका चिकने नाम की महिला का किया. 2006 में दूसरा कत्ल 45 साल की विनीता नरहरि गायकवाड़ा का किया. 14 अगस्त 2010 को तीसरा कत्ल 38 साल की जगा बाई लक्ष्मन का किया. चौथा कत्ल 65 साल के बुजुर्ग नरमल ओसवाल का किया और पांचवां कत्ल 33 साल की नर्स सलमा शेख का किया, जबकि छठा कत्ल इसी साल जून में 40 साल की मंगला जेधे का किया.
कत्ल के पीछे की असली वजह क्या थी?
पांचों महिलाएं वाई इलाके के आसपास की हैं और सभी किसी ना किसी तरह से डॉक्टर पोल को जानती थीं. अब पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर कत्ल के पीछे की असली वजह क्या थी? पुलिस की मानें तो फार्म हाउस जिस जगह पर है और जिस तरह से सारे कत्ल फार्म हाउस के अंदर किए गए. उससे इस बात की गुंजाइश कम नजर आती है कि इसके पीछे किडनी रैकेट वजह रही होगी क्योंकि फार्म हाउस में कत्ल के बाद किडनी निकालने या निकालने के बाद अस्पताल ले जाने के फिलहाल कोई सबूत नहीं मिले हैं.
कत्लेआम के पीछे सबसे बड़ी वजह पैसा?
पुलिस के मुताबिक फिलहाल ऐसा लग रहा है कि इस सीरियल किलिंग के पीछे पैसे और लोन वजह हो सकती है. डॉक्टर पोल ने जिन औरतों के कत्ल किए हैं उन सबने अच्छे-खासे सोने के जेवर भी पहन रखे थे. फिलहाल पुलिस फार्म हाउस से बरामद सारे कंकाल के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और डीएनए रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इन रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि इनका कत्ल कैसे हुआ और कत्ल के बाद इनके अंग निकाले गए थे या नहीं.
---------
About the Channel:
आज वक़्त के जिस दौर में हम जी रहे हैं उसमें आने वाला पल किस शक्ल में हमारे सामने आएगा कोई नहीं जानता। हां....अगर हम कुछ कर सकते हैं तो सिर्फ़ इतना कि आने वाले पल के क़दमों की आहट को ज़रूर भांप सकते हैं। मगर आने वाले वक़्त की नीयत क्या है ये तभी जाना जा सकता है जब हम अपने आंख और कान खुले रखें। और इसमें CRIME TAK आपकी मदद करेगा। क्राइम की दुनिया की हर छोटी-बड़ी ख़बरों से आपको आगाह करके। ताकि आप सुरक्षित रहें।
Nowadays we are living in such a age, where one knows that what will happen in next moment? In such scenario what we can do is to be stay aware each moment. We can prepare for future only if we keep our eyes and ears open. CRIME TAK is here to help and assist you in this regard, by making you aware of all crime related incidents/stories, so that you can be safe.
Follow us on:
FB: / crimetakofficial
Twitter: / crimetakbrand

Пікірлер: 909
Heartwarming Unity at School Event #shorts
00:19
Fabiosa Stories
Рет қаралды 22 МЛН
Llegó al techo 😱
00:37
Juan De Dios Pantoja
Рет қаралды 54 МЛН
Best Toilet Gadgets and #Hacks you must try!!💩💩
00:49
Poly Holy Yow
Рет қаралды 16 МЛН
Heartwarming Unity at School Event #shorts
00:19
Fabiosa Stories
Рет қаралды 22 МЛН