GAU SEWAK II गौवंश के लिए हो उचित व्यवस्था II गौ सेवा समिति ने ज्ञापन सौंप उठाई मांग

  Рет қаралды 287

Badhti Kalam

Badhti Kalam

Күн бұрын

गौवंश के लिए हो उचित व्यवस्था गौ सेवा समिति ने कलक्टर को ज्ञापन सौंप उठाई मांग रेस्क्यू उपकरण उपलब्ध कराने की मांग आवारा घूमते गौवंश और दुर्घटनाओं के चलते घायल गौवंश के लिए उचित व्यवस्था की मांग को लेकर गुरुवार को गौ सेवा समिति की ओर से जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। समिति जिला अध्यक्ष गोन्दि नारायण शर्मा के नेतृत्व में प्रस्तुत ज्ञापन में नगर परिषद क्षेत्र में आवारा घूम रहे गौवंश को गौ शालाओं में भिजवाने और आइसूलेशन सेन्टर की सुविधा सहित गौवंश को रेस्क्यू करने के लिए उपकरणों की व्यवस्था कराने की मांग की गई है। ज्ञापन में आवारा गौवंश को गौ शाला भिजवाने के लिए नगर परिषद और गौ शालाओं को गौवंश लेने से इनकार नहीं करने के लिए पाबंद करने की मांग की गई है। खुले नालों में गिरने से गौवंश घायल होता रहता है, लेकिन रेस्क्यू करने के लिए गौ सेवकों के पास कोई साधन नहीं है। सूचना के बाद भी नगर परिषद के कार्मिक नहीं पहुंचते है। आ भी जाते है तो साधनों का अभाव बताते है। ऐसे में कई बार गौवंश की मृत्यु हो जाती है अथवा बच भी जाता है तो गौ शाला लेने से इन्कार कर देती है, जबकि गौ शालाओं के पास स्थान ओर बजट की कोई कमी नहीं है। आइसूलेशन सेन्टर के लिए स्थान चिह्नित है, लेकिन उसका उपयोग नहीं हो रहा है। आइसूलेशन सेन्टर में संसाधन उपलब्ध करा कर गौ सेवकों की कमेटी की निगरानी में संचालित कराने की मांग की गई है। इस मौके पर विजय सिंह राजपूत, नरसिंह सिसोदिया, रणवीर सिंह हाड़ा, हरिश गुप्ता, जीतू गुर्जर, चंद्रप्रकाश, कीर्ति शर्मा, भगवान वासवानी, ओमप्रकाश आदि मौजूद थे।

Пікірлер
Do you choose Inside Out 2 or The Amazing World of Gumball? 🤔
00:19
小丑在游泳池做什么#short #angel #clown
00:13
Super Beauty team
Рет қаралды 44 МЛН
Do you choose Inside Out 2 or The Amazing World of Gumball? 🤔
00:19