Рет қаралды 361,669
#TughlakabadFortDelhi
#TughlaqabadFort
#तुग़लकाबाद_फोर्ट,
#History_of_Tughlaqabad_Fort, #Delhi_mysterious_Fort, #Ruins_of_tughlaqabad_fort,
#दिल्ली_के_तुगलकाबाद_का_रहस्य,
#tughlaqabad_fort,
#tughlaqabad_fort_in_hindi,
#tughlaqabad_fort_review,
#tughlaqabad_fort_delhi,
#tughlaqabad_fort_built_by,
#tughlaqabad_fort_kisne_banwaya,
#information_about_tughlaqabad_fort_in_english,
Location:-तुग़लकाबाद फोर्ट
तुग़लक़ाबाद, तुग़लकाबाद, नई दिल्ली, दिल्ली 110044
g.co/kgs/iQFNKf
मंगोलों के आक्रमण से बचने के दिल्ली के सुल्तान ग्यासुद्दीन तुगलक ने तुगलकाबाद में किला बनवाया था। यह किला कभी आबाद नहीं हो सका और उसका ख्वाब अधूरा रह गया। ऐसा बताया जा रहा है कि एक तरफ किला बस रहा था और दूसरी ओर लोग यहां से छोड़कर जा रहे थे। ऐसा क्यों हुआ हम बताएंगे आपको विस्तार से इसकी दिलचस्प कहानी बताएंगे।
किले का महत्व और इतिहास:-
दिल्ली में 1321 ईस्वी में मुबारक शाह का शासन था। यह वह समय था मंगोल बहुत सक्रिय थे और उनसे बचने के लिए पंजाब सूबे के गवर्नर गाजी मलिक ने पहाड़ी पर किला बनाकर राजधानी स्थापित करने का सुझाव मुबारकशाह को दिया। उस समय राजधानी का संचालन हौजखास सीरीफोर्ट के प्रसिद्ध सीरी किला से होता था। इस पर मुबारक शाह ने उसका मजाक बनाया और ऐसा करने से मना कर दिया। मगर वक्त में ऐसा पलटा खाया कि मुबारक शाह की मौत के बाद यही गाजी मलिक दिल्ली का सुल्तान बना और गयासुद्दीन तुगलक के नाम से मशहूर हुआ।
इतिहासकार आसिफ ख्रान देहलवी बताते हैं कि गयासुद्दीन तुगलक ने तुगलकाबाद में स्थित पहाड़ी पर किला बनवाना शुरू किया। किला बनवाने के लिए उसनेभारी संख्या में मजदूर लगा दिए। उसी समय सूफी संत हजरत निजामुद्दीन औलिया अपने लिए बावली बनवा रहे थे। मजदूरों के किला निर्माण में लग जाने से बावली का काम ठप हो गया तो उन्होंने उन मजदूरों को रात में काम करने के लिए राजी कर लिया। मजदूर दिन में किला बनाते और रात में बावली। ऐसा कहा जाता है कि सुल्तान औलिया से चिढ़ता था। उसने निजामुद्दीन (उस समय इसका नाम गयासपुर था) बस्ती से मिलने वाला तेल बंद कर दिया। रोशनी की व्यवस्था न होने से काम ठप हो गया। उस वक्त औलिया ने नाराज होकर कहा था, सुल्तान यह जो किला बनवा रहा है इसमें या तो सियार बसेंगे या गूजर (या बसे हिसर, या बसे गुज्जर)।
#Tughlaqabad_Fort, #तुग़लकाबाद_फोर्ट
#Gyanvik_vlogs, #Tughlaqabad_Quila_Delhi,
#tughlaqabad_fort_facts,
#tughlaqabad_fort_for_couples,
#tughlaqabad_fort_architecture_features,
#tughlaqabad_fort_ghost,
#tughlaqabad_fort_history,
#tughlaqabad_fort_haunted,
#tughlaqabad_fort_history_delhi,
#tughlaqabad_fort_haunted_stories,
#tughlaqabad_fort_tourism,
#tughlaqabad_fort_video,